Breaking News

नंदवंशी प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

 

रिपोर्ट ब्यूरो

 

गोरखपुर। ऑल इंडिया महापद्मनंद कम्युनिटी एजुकेटेड एसोसिएशन जनपद इकाई गोरखपुर के तत्वावधान में नंदवंशी प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन गोकुल अतिथि भवन में 8 अक्टूबर दिन शनिवार को किया गया। कार्यक्रम में कक्षा 5 से लेकर स्नातकोत्तर तक की कक्षाओं में 70% से अधिक अंक प्राप्त कर प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण होने वाले नंदवंशी प्रतिभाओं को शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही साथ राजनीति में उच्च शिखर की ओर अग्रसर समाज के राजनीतिज्ञों, खेलकूद संगीत अन्य विधाओं में विशिष्ट स्थान पाने वाले प्रतिभाओं को भी प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया। बतौर मुख्य अतिथि महेंद्र पाल सिंह विधायक पिपराइच ने प्रतिभाओं को सम्मानित करते हुए कहा कि शिक्षा समाज में व्याप्त बुराइयों को ही दूर नहीं करती बल्कि समाज एवं राष्ट्र के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। वर्तमान समय में डिग्री के साथ-साथ तकनीकी शिक्षा अति आवश्यक है, जो समाज के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। इस दौरान एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने महानगरीय सीमा के पार्कों में किसी एक पार्क का नाम बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री रहे स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर जी के नाम पर रखने एवं पार्क में उनकी आदमकद प्रतिमा स्थापित करने तथा संगठन कार्यालय हेतु निशुल्क भवन या भू देने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित मांग पत्र मुख्य अतिथि विधायक पिपराइच महेंद्र पाल सिंह को सौंपा। अति विशिष्ट अतिथि एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार नंद ने कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जिससे मनुष्य में ज्ञान का प्रसार होता है। इंसान की बुद्धि का विकास शिक्षा अर्जित करने से ही होता है। शिक्षा मानव जीवन की एक महत्त्वपूर्ण इकाई है। एसोसिएशन के प्रदेश संरक्षक डॉक्टर जेपी शर्मा ने कहा कि जीवन में सफलता प्राप्त करने और कुछ अलग करने के लिए शिक्षा सभी के लिए एक बहुत महत्वपूर्ण साधन है। यह हमें जीवन के कठिन समय में चुनौतियों से सामना करने में सहायता करती है। एसोसिएशन के प्रदेश संगठन सचिव उमेश नंद ने कहा कि शिक्षा समाज में सभी व्यक्तियों में समानता की भावना लाती है और देश के विकास और वृद्धि को भी बढ़ावा देती है। शिक्षा के जरिए ही उज्जवल और सशक्त भावी राष्ट्र का निर्माण होता है। वरिष्ठ समाजसेवी प्रभुनाथ शर्मा ने कहा कि शिक्षा लोगों को साक्षर बनाती है। सबसे बढ़कर, रोजगार के लिए शिक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण है। मुख्य वक्ता सुदामा प्रसाद नंद ने कहा कि शिक्षा मानव को सभ्य जीवन जीने का एक शानदार अवसर प्रदान करती है। शिक्षा के उपयोग तो अनेक हैं परंतु उसे नई दिशा देने की आवश्यकता है। शिक्षा इस प्रकार की होनी चाहिए कि एक व्यक्ति अपने परिवेश से परिचित हो सके। शिव प्रताप शर्मा ने कहा कि मनुष्य के उज्ज्वल भविष्य के लिए शिक्षा एक बहुत ही आवश्यक साधन है। कार्यक्रम का सफल संचालन पत्रकार विनय कुमार नंद ने जबकि अतिथियों व आगंतुकों के प्रति आभार व धन्यवाद ज्ञापन जिलाध्यक्ष जेपी नंद ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण, पुष्पांजलि व दीप प्रज्वलित करके किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में ऋषि कुमार नंद, रवि कुमार नंद, अरविंद शर्मा, देवेंद्र शर्मा, नकछेद नंद, आरडी नंद, अशोक नंद, श्रवण कुमार शर्मा, बैजनाथ शर्मा, सौरभ शर्मा, दीपक शर्मा, अरविंद शर्मा, प्रेम नारायण नंद, साधु शरण शर्मा, ठाकुर विजय नंदवंशी, रामानंद, कृष्ण कुमार नंद, रामाश्रय नंद, उमेश कुमार नंद, संजय कुमार नंद, संगम कुमार नंद, हरिकेश नंद, श्रीभागवत नंद, रामकरन नंद, गब्बर शर्मा आदि की सक्रिय सहभागिता रही।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

मतदाता जागरूकता पर हुए विविध कार्यक्रम

Ibn news Team DEORIA रिपोर्ट सुभाष चंद्र यादव लोकतंत्र की रक्षा के लिए जाति, धर्म, …