Breaking News

विभिन्न मुद्दों पर नगर पालिका बोर्ड की बैठक सम्पन्न

वाई फाई से लैस होगा अहरौरा नगर

स्वकर बढ़ाये जाने को लेकर नपाध्यक्ष व सभासदों ने विरोध दर्ज कराई

मीरजापुर, अहरौरा।नगर के दुर्गा जी मन्दिर के पास स्थित सामुदायिक भवन के बैठक हाल में सोमवार को ओमप्रकाश केशरी नगर पालिका अध्यक्ष के अध्यक्षता में 9 बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया। जिसमें सड़को की चौड़ाई व भवनों की स्थिति, गृहकर असिसमेन्ट शुरू कराये जाने, भूमि, नाली-नाला व सड़क पर किये गए अतिक्रमण पर चर्चा, सड़को व पटरियों पर खुले स्थान पर मांस की बिक्री पर रोक और सड़क पर जानवर न काटे जाए, नगर में ई-चार्जिंग स्टेशन बनवाये के सम्बंध में विचार विमर्श, बिना नक्सा पास कराए बगैर भवन निर्माण को रोके, आय बढ़ाने के स्रोत, नकल शुल्क बढ़ोत्तरी सहित नगर के अन्य मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया।

नपाध्यक्ष ओमप्रकाश केशरी और सभासदों के मौजूदगी में अहरौरा अहरौरा नगर में इंटरनेट स्टेशन बनवाकर पूरे नगर में (वाई फाई) के माध्यम से सप्लाई की जयरगी। और पालिका आय श्रोत बढ़ाने पर भी हुई चर्चा परती भूमि पर दुकान बनवाकर आवंटित और नगर मे भारी वाहन पर शुल्क लेने की बात कही, सडक ख़राब मटेरियल से बनवा रहे ठेकेदार के विरुद्ध शख्त कार्यवाही का पालिका अध्यक्ष ने निर्देश दिया।

वही सभासदों ने स्वकर बढ़ाये जाने को लेकर विरोध दर्ज कराई। इसी दौरान पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश केशरी, कुमार आनंद, प्रमोद मौर्य, अशोक मौर्य, प्रभु मौर्य, आशीष कुमार, प्रेम केशरी, सलीम, इरसाद, जयप्रकाश, ललित, दुलारे, सीता जायसवाल, गुलशन बीबी, सुनीता देवी, नगीना देवी, मंजू देवी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर:कोर्ट ने कहा सांसद पप्पू यादव बेदाग खारिज हुई यूपी सरकार की याचिका

टीम आईबीएन न्यूज़  ब्युरो रिपोर्ट गाजीपुर। पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *