Breaking News

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु आर्थिक रूप से कमजोर छात्र छात्राओं के लिए चलायी जा रही मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना

रिपोर्ट ibn न्यूज़ टीम                                                  महराजगंज 

जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर पांडेय द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया जिस कि निदेशालय, समाज कल्याण, उ०प्र० लखनऊ के पत्र सं०-सी0 103 दिनांक 29.04. 2022 एवं उ0प्र0 प्रशासन एवं प्रबन्धक अकादमी, उ0प्र0 के पत्र सं0-15 दिनांक 05.05.2022 के द्वारा मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत प्रदेश के आर्थिक रूप से पिछड़े उत्साही तथा मेघावी छात्र छात्राओं को विभिन्न परीक्षाओं जैसे  सिविल सेवा परीक्षा, एन०डी०ए० सी०डी०एस०. आई०आई०टी० जे०ई०ई०, नीट तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु कक्षाओं का लाभ लेने के लिए प्रवेश पात्रता परीक्षा का आयोजन अभ्युदय पोर्टल (http://abhyuday.up.gov.in) के माध्यम से कराना सुनिश्चित हुआ है। आनलाइन आवेदन आरम्भ करने की तिथि 01मई से 15 मई तक  है। जे.ई.ई.(JEE), नीट (NEET), एन.डी.ए./सी.डी.एस.(NDA/CDS) और संघ लोक सेवा व राज्य लोक सेवा की प्रारंभिक परीक्षाओं हेतु प्रवेश परीक्षा क्रमशः 18, 19, 20 व 21 मई को अपराह्न 2:00 बजे से 3:30 बजे तक आयोजित की जायेंगी। प्रवेश परीक्षा का परिणाम वेबसाइट पर प्रकाशित करने की अनुमानित 25 मई 2022 है जबकि कोचिंग सत्र के संचालन की अनुमानित तिथि 10  जून 2022 है। कोचिंग सत्र संचालन की अनुमानित तिथि अगामी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत निःशुल्क कोचिंग हेतु आनलाइन पंजीकरण दिनांक 15.05.2022 तक किया जा सकता है। विस्तृत जानकारी हेतु वेबसाईट (http://abhyuday.up.gov.in) पर लॉगिन कर सकते हैं।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

गाजीपुर:बीच शहर घंटो दहकती रही आग ब्रांडेड शोरूम रुम सहित इलेक्ट्रिक की दुकान गोदाम सबकुछ खाक

  टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट शहर के बीच विशेश्वरगंज चौकी के सकलेनाबाद मंदिर …