Breaking News

स्वास्थ्य जांच शिविर में कसाना फार्म हाऊस पर 200 से ज्यादा लोगों ने करवाई जांच

 

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:गांव महमूदपुर में पूर्व सरपंच रामसिंह नेता,वरिष्ठ समाजसेवी सतबीर कसाना तथा अपोलो अस्पताल के सहयोग से कसाना फार्म हाऊस पर स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया,जिसमें 200 से ज्यादा लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई। लोगों के स्वास्थ्य की जांच अपोलो अस्पताल के अनुभवी डॉक्टरों की टीम द्वारा की गई।

स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया गया। शिविर में हर आयु वर्ग के लोगों ने लाभ उठाया। कैंप में 200 से ज्यादा लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई। पूर्व सरपंच रामसिंह नेता,वरिष्ठ समाजसेवी सतबीर कसाना ने बताया कि मानव सेवा एवं समाज सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है।

जब भी मौका मिलता है,इस तरह के शिविर के माध्यम से लोगों की सेवा करते हैं। जिससे अबतक हजारों लोग लाभान्वित हो चुके हैं। शिविर में अपोलो अस्पताल के डा.पी.एन. रंजन न्यूरोलॉजी,डा.दिनेश चौधरी न्यूरोलॉजी,डा.अविनाश गोस्वामी,डा.श्रेस्ता सिंह,योगेश व उनकी टीम ने लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। शिविर में 200 मरीजों के ब्लड प्रेशर,शुगर,ईसीजी एवं अन्य बीमारियों की जांच पड़ताल कर मुफ्त चिकित्सा सेवा का लाभ उठाया।

इस आयोजन से शिविर में आने वाले मरीज काफी खुश दिखे। मौजूद लोग स्वास्थ्य शिविर के आयोजन के लिए डॉक्टरों व पूर्व सरपंच रामसिंह नेता,वरिष्ठ समाजसेवी सतबीर कसाना का धन्यवाद दे रहे थे। इस मौके पर प्रमोद भाटी पार्षद,अजय सरपंच,गिरधारी सरपंच,पूर्व सरपंच उम्मेद,सरपंच रतन,सरपंच ललित,सरपंच रवि,भूदेव पूर्व सरपंच,जसमाल पूर्व सरपंच,रमेश सरपंच,अनिल सरपंच,धर्मसिंह सरपंच,योगेश सरपंच,प्रिंस सरपंच,अजब सरपंच,प्रेम सिंह नंबरदार,गोपाल नंबरदार,यशपाल मास्टर,बीर सिंह व सुनील सरपंच मौजूद थे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

10 साल बाद मिली तलवारबाजी (फेंसिंग) में चैंपियनशिप:दीपक यादव

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल ने (अंडर 14) स्टेट स्कूल गेम्स में …