फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट
फरीदाबाद:मेजर ध्यानचंद की 119वीं जयंती के अवसर फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव सीही और प्रिंस हॉकी क्लब द्वारा हॉकी टूर्नामैंट का आयोजन किया गया। टूर्नामैंट में फरीदाबाद,गुरुग्राम व दिल्ली की चार टीमों ने हिस्सा लिया। टूनामैंट में मुख्यातिथि के रुप में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बलजीत कौशिक,हरियाणा कांग्रेस विचार विभाग के चेयरमैन विनोद कौशिक,अजय शर्मा,रमेश सरपंच ने शिरकत की।
टूर्नामैंट का शुभारंभ अतिथियों द्वारा किया गया और उन्होंने खिलाडिय़ों से हाथ मिलाते हुए उनका परिचय लिया। इस मौके पर कांग्रेसी नेता बलजीत कौशिक ने कहा कि मेजर ध्यानचंद जी को हॉकी का जादूगर कहा जाता था,उनके प्रयासों से ही हॉकी खेल ने काफी प्रसिद्धि हासिल की और आज हॉकी भारत का राष्ट्रीय खेल है। उन्होंने कहा कि कोई भी खेल हो, उसे खिलाडी को खेल भावना से खेलना चाहिए,जीत-हार के मायने से अलग हटकर भाईचारे की भावना से खेल खेलने चाहिए।
खेलों से मनुष्य का शारीरिक और मानसिक विकास होता है और खेल समाज में भाईचारे की भावना का भी बढ़ाते है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। फिलहाल दो टीमों के बीच सेमीफाइनल मुकाबला जारी था। इससे पूर्व क्लब के सदस्यों एवं गणमान्य लोगों ने बलजीत कौशिक,विनोद कौशक सहित सभी अतिथियों का स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। इस मौके पर जसवंत सावरिया,रूपेश मलिक धर्मवीर तेवतिया,कुलदीप वत्स,अमित मलिक सहित अनेकों गणमान्यलोग मौजूद थे।