Breaking News

युवाओं को रोजगार देने में पूरी तरह से असफल रही मोदी सरकार:चुन्नू राजपूत

 

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को हरियाणा युवा कांग्रेस के महासचिव चुन्नू राजपूत के साथ युवा कांग्रेसियों ने बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया। इस दौरान बल्लभगढ़ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान युवा कांग्रेसियों ने पकौड़े तलकर तथा चाय बेचकर मोदी जी का जन्मदिन मनाया। इस मौके पर उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए चुन्नू राजपूत ने कहा कि हर वर्ष दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वायदा करके सत्ता में आए प्रधानमंत्री बने नरेंद्र मोदी ने रोजगार देने के बजाए हर वर्ष करोड़ों युवाओं को बेरोजगारी के दलदल में धकेल दिया और उनका रोजगार छीन लिया।

बेरोजगारी से तंग युवा जहां आत्महत्या करने को विवश हो रहा है वहीं गलत रास्ता भी चुन रहा है। उन्होंने कहा कि जो सरकार युवाओं को रोजगार देने का काम नहीं कर सकती,उसे सत्ता में बने रहने का कोई हक नहीं है। पिछले नौ सालों के दौरान मोदी सरकार ने देश और प्रदेश को विकास की धुरी से उतारने का काम किया है इसलिए आज बेरोजगार युवाओं ने पकौड़े तलकर और चाय बेचकर उनका जन्मदिवस मना रहे है ताकि उन्हें जमीनी हकीकत का पता चल सके। इस दौरान युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार की नाकामियों को जन-जन में पहुंचाने का भी संकल्प लिया। इस अवसर पर रविंद्र भड़ाना, जीतेंद्र चौधरी,रणबीर चौहान,अंकित सैनी,टीपू,ऋतिक पाल,अभिषेक यादव,दीपांशु यादव,आदित्य पाल,विष्णु यादव सहित अनेकों युवा कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पं.शिव चरण लाल शर्मा की पुण्यतिथि में उमड़ा जनसैलाब श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए भावुक हुए पूर्व मुख्यमंत्री

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:स्व.पंडित शिवचरण लाल शर्मा की पुण्यतिथि पर रविवार को …