Breaking News

जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का एमएलसी ने किया उद्घाटन

रिपोर्ट ब्यूरो गोरखपुर

गोरखपुर।स्वर्गीय मारकंडे चंद्र स्मृति 25 हजार प्राइज मनी जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का उद्घाटन एमएलसी सीपी चंद ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त बैडमिंटन खेल कर मैच का उद्धाटन किया। आज मंगलवार से 30 दिसंबर तक लेविन्स एकेडमी धर्मपुर निकट लिटिल फ्लावर अंडर 11,13,15,17,19 मेंस व वेटरन महिला व पुरुष जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता मैच के मुख्य अतिथि एमएलसी सीपी चंद ने अपने पिता स्वर्गीय मार्कंडेय चंद के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित कर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर अपने छोटे भाई अरुण चंद के साथ बैडमिंटन खेल कर उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि का स्वागत अध्यक्ष जिला बैडमिंटन संध मनकेश्वर नाथ पांडेय द्वारा किया गया आयोजक सचिव अयान खान ने बुके के कर आभार व्यक्त किया एमएलसी सीपी चंद अपने पिता स्वर्गीय मार्कंडेय चंद्र पूर्व राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के स्मृति में 25000 प्राइस मनी प्रतियोगिता का आयोजन लेविंस एकेडमी धर्मपुर में आयोजित करा कर उभरते हुए जनपद के बैडमिंटन खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने का कार्य किया श्री चंद ने कहा कि खेल भावना से खेले गए बैडमिंटन प्रतियोगिता में 2 खिलाड़ियों में से एक खिलाड़ी जीतता है एक हारता है हारा हुआ खिलाड़ी जीते हुए खिलाड़ी से कुछ सीख आगे चलकर हारा हुआ खिलाड़ी महान खिलाड़ी बनकर देश का नाम रोशन करता है जैसे गोरखपुर के होनहार खिलाड़ी सैयद मोदी ने देश का प्रतिनिधित्व विदेशों में जाकर गोरखपुर सहित उत्तर प्रदेश व भारत का नाम रोशन करने का कार्य किया था वैसे ही लेविन्स एकेडमी में खेलने वाले उभरते हुए खिलाड़ी जिला प्रदेश व देश का नाम विदेशों में जाकर रोशन करने का कार्य करेंगे जैसे अभी कुछ लेविन्स एकेडमी के बैडमिंटन खिलाड़ी देश का नाम रोशन कर रहे हैं एकेडमी में प्रतिभाग करने वाले सभी खिलाड़ियों को उज्जवल भविष्य की कामना किया जिससे यहाँ के अन्य उभरते खिलाड़ी अपने जिले व प्रदेश तथा देश का नाम रोशन कर सकें श्री चंद ने कहा कि हमारे समय में जो प्लेटफार्म नहीं मिल पा रहा था आज के उभरते हुए खिलाड़ियों को यहां वह प्लेटफार्म मिल रहा है आप आगे बढ़े ताकि हम आगे चलकर इससे बेहतर और मैच करा कर आपको आगे खेलने का मौका दे सके बैडमिंटन एसोसिएशन अध्यक्ष मनकेश्वर नाथ ने कहा कि कोरोना संक्रमण की वजह से बैडमिंटन सहित अन्य खेल नहीं के बराबर हो रहे थे लेकिन विधान परिषद सदस्य ने अपने पिता की स्मृति में जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता करा कर खेल प्रेमियों का मनोबल बढ़ाने का कार्य किया। लेविंस एकडमी के बच्चे देश स्तर पर अपने खेलों के बदौलत गोरखपुर का नाम रौशन कर रहे हैं।
आज खेले गए मैच में अंडर 11 बालक सिंगल में आयुष कुमार ने विक्रांत को 30, 6 से हराया युशूफ ने अक्षय पांडेय को 30 सोलह से हराया अंडर 13 बालक वर्ग में हुसैन अंसारी ने रौनक को 30 ,7 से हराया युसूफ ने अभय को 30 ,10 से हराया अंडर 15 बालक सूरज यादव मैं भावेश विश्वकर्मा को 30 ,3 से हराया विवेक ने सैयद अमन को 30,4 से हराया अंडर 11 बालिका वर्ग में साइमा ने जिया सिंह को 30,5 से हराया काव्या ने रिद्धिमा यादव को 30 ,12 से हराया अंडर 13 बालिका वर्ग में आदित्या यादव ने नित्या सिंह को 30,15 से हराया शाहिमा खातून ने रिद्धिमा यादव को 30 ,9 से हराया अंडर 15 बालिका वर्ग में आदित्य यादव ने ट्विंकल चौहान को 30,6 से हराया साक्षी पाल ने प्रीति पाल को 30, 12 से हराया। सो मच शिवम श्रीवास्तव व फेज खान तथा हरिओम यादव व एस सिंह के बीच खेला गया शिवम श्रीवास्तव व फेज खान की जोड़ी ने हरिओम यादव व एस सिंह को 30 ,21 से हराया प्रबंधक लेविस एकेडमी रेमी चंद्रा ने मुख्य अतिथि को धन्यवाद ज्ञापित किया। रेफरी दिग्विजय यादव ने अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए खेले गए मैचों को सकुशल संपन्न कराया
इस मौके पर सचिव जिला बैडमिंटन संघ राजीत श्रीवास्तव प्रबंधक लेविंस एकेडमी रेमी चंद्रा अरुण चंद राजेश सिंह सहित अन्य बैडमिंटन खेल प्रेमी मौजूद रहे।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

हर्बल लाइफ कम्पनी, लाइफ स्टाइल कोचिंग प्रोग्राम के द्वारा सैकड़ों लोगों का किया गया हेल्थ चेकअप

  फॉर्मूलेशन एनर्जी लेवल, इम्यूनिटी सिस्टम, मेटाबॉलिक रेट को बढ़ाकर आपको एक स्वस्थ जीवन की …