फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट
फरीदाबाद:89 विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक नरेंद्र गुप्ता ने आज ओल्ड फरीदाबाद की भीम बस्ती में सरकारी राशन वितरण का राजू शर्मा के डिपो पर औचक निरीक्षण किया और लोगों को अपने सामने राशन वितरण करवाया। इस दौरान विधायक नरेंद्र गुप्ता ने डिपो का निरीक्षण करते हुए माप यंत्रों की जांच भी की।
साथ ही डिपो धारक को चेतावनी दी कि यदि राशन संबंधी किसी तरह की शिकायत उन्हें दोबारा मिली तो डिपो धारक के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
इस मौके पर स्थानीय लोगों के बीपीएल राशन कार्ड कट जाने की शिकायत भी विधायक नरेंद्र गुप्ता के समक्ष रखी जिस पर विधायक नरेंद्र गुप्ता ने आश्वासन दिया कि लोग उनके सेक्टर-11 स्थित कार्यालय पर आएं तथा वहां जांच करवाकर जो भी लोग पात्र हैं,उनके कार्ड बना दिए जाएंगे। विधायक नरेंद्र गुप्ता के निरीक्षण के बाद डिपो पर पूरा राशन लोगों को दिया गया जिससे लोग काफी उत्साहित नजर आए और उन्होंने विधायक नरेंद्र गुप्ता का आभार व्यक्त किया।
दरअसल,कुछ समय पूर्व भीम बस्ती की महिलाओं ने विधायक नरेंद्र गुप्ता के कार्यालय पर आकर उक्त डिपो धारक द्वारा राशन समय पर न देने,राशन की मात्रा में गड़बड़ी करने सहित अनेक शिकायतें की थी। जिस पर उन्होंने आश्वासन दिया था कि वे स्वयं मौके पर आकर इसकी जांच करेंगे।
स्थानीय महिलाओं ने कहा कि विधायक के निरीक्षण का असर साफ नजर आया और डिपो धारक द्वारा राशन देने में आज किसी तरह की कोई कोताही नहीं बरती गई। इस मौके पर ओल्ड़ मंडलाध्यक्ष सचिन शर्मा,पुनीत गौतम,कुंदन सैनी,राहुल रत्तरा,जति तंवर सहित अनेक लोग मौजूद रहे।