Breaking News

मवई अयोध्या – राष्ट्रीय अखंडता दिवस के रूप में मनाई गई लौह पुरुष वल्लभभाई पटेल की जयंती

 

मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS

विधायक रामचंद्र यादव ने रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

अयोध्या – लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर मंगलवार को रुदौली विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।इसी क्रम में श्री लाल राम कुमार इंटर कालेज में लौह पुरुष वल्लभभाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय अखंडता दिवस के रूप में मनाई गई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रुदौली विधायक रामचंद्र यादव व प्रधानाचार्य कृष्ण कांत यादव ने लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी के चित्र पर माल्यार्पण अर्पित कर कार्यक्रम की शुरूआत किया।इस दौरान विद्यालय के बच्चों ने मानव श्रृंखला बनाकर भारत का मानचित्र बनाया और देश वासियों को राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया।विधायक ने ‘रन फार यूनिटी’ में शामिल विद्यार्थियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

स्कूल के विद्यार्थियों स्टाफ मेंबरों ने राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में देश की एकता अखंडता के लिए दौड़ लगाई।विधायक ने जयंती के अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने पूरे जीवन समाज को एक माला रूपी भावना से जोड़ने का कार्य किया।दमनकारी नीतियों को समाप्त करने के साथ ही लगान वसूली बंद करने और देश की रियासतों को एक साथ जोड़ने का काम किया।

प्रिंसिपल कृष्ण कान्त यादव ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से विद्यार्थियों के मनों में देशभक्ति और भी मजबूत हो रही है।
इस दौरान विजय कुमार शुक्ला प्रवक्ता, पंकज कुमार, सुभाष चंद्र, प्रज्ञा सिंह, अजीत सिंह, सोमनाथ, रामचंद्र, डॉक्टर सुरजीत सिंह यादव, नितिन यादव, शुभम पांडे, नंद कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

देवरिया – मुख्य सड़क के किनारे ही जलता है नगरपालिका का कचरा प्रशासन मौन

प्रणव तिवारी,उपसम्पादक देवरिया।रविवार को जिम्मेदार अधिकारियों के नाक के नीचे व आंखों के सामने ही …