अहरौरा पुलिस ने चोरों को जेल भेजा, चोरी का सामान अलग-अलग स्थानों से बरामद
मीरजापुर। अहरौरा थाना क्षेत्र के कसरहट्टी मोहल्ला निवासी संदीप कुमार पुत्र स्व. अशोक कुमार ने थाने में तहरीर देकर बताया कि वह 23 फरवरी को अपने परिवार संग गाजीपुर (जमनिया) व्यवसाय के सिलसिले में गए थे। 2 मार्च को जब वे लौटे, तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था और अज्ञात चोरों ने घर में रखे सोने-चांदी के आभूषण, घरेलू बर्तन, एलपीजी गैस सिलेंडर, इन्वर्टर-बैटरी, टीवी और नगदी चोरी कर ली थी।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। बुधवार को एसआई बैद्यनाथ सिंह ने मामले में संलिप्त चार शातिर चोरों—रोहित मौर्या (पुत्र अशोक मौर्या), बब्लू कुमार गुप्ता (पुत्र गणेश कुमार गुप्ता, निवासी कोइरान बाजार), संदीप कुमार अग्रहरि (पुत्र प्रेम चंद्र अग्रहरि, निवासी चौक बाजार) और अमित कुमार पटेल (पुत्र बाबूलाल पटेल, निवासी नई बाजार)—को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने चोरी गए सामान को आरोपियों की निशानदेही पर अलग-अलग स्थानों से बरामद किया। थाना प्रभारी निरीक्षक अजय सेठ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से सोने-चांदी के आभूषण, टीवी, इन्वर्टर, एलपीजी गैस सिलेंडर, घरेलू बर्तन आदि जब्त किए गए हैं। चारों आरोपियों को संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया गया है।