Breaking News

राज्य मंत्री भारत सरकार कृष्णपाल गुर्जर ने 74वें गणतंत्र दिवस परेड की सलामी ली

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:74वें गणतंत्र दिवस जिला स्तरीय समारोह में वीरवार को परेड में हरियाणा पुलिस (पुरूष) की टुकड़ी पहले,हरियाणा पुलिस (महिला) दूसरे और भारतीय स्काउट तीसरे स्थान पर रही। विभिन्न विभागों और उद्योगों द्वारा अपनी विकास योजनाओं को प्रदर्शित करती हुई झांकियां निकाली गई। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सभी टीमों को पुरस्कृत किया गया।

बल्लभगढ़ परेड में शामिल सभी टुकड़ियां भव्य मार्च पास्ट में शामिल हुई तथा मुख्य मंच के सामने से गुजरते हुए मंत्री को सलामी दी। परेड कमाण्डर एसीपी ट्रैफिक विनोद कुमार के नेतृत्व में हरियाणा पुलिस टुकड़ी के इंचार्ज पीएसआई दिपक लौहान,हरियाणा पुलिस महिला टुकड़ी की इंचार्ज एएसआई निशा,हरियाणा होमगार्ड टुकड़ी के इंचार्ज एसजे बिजेन्द्र सिंह भदोरिया,एनसीसी एसआर विंग टुकड़ी के इंचार्ज ललित अहेरिया, एनसीसी जेआर विंग टुकड़ी के इंचार्ज कृष्ण चौधरी,सैंट जोनसन ब्रिगेड टुकड़ी के इंचार्ज विशाल, भारतीय स्काउट टुकड़ी के इंचार्ज सुभाष कुमार,भारतीय गाइड टुकड़ी के इंचार्ज पिंकी कश्यप, प्रजातंत्र के प्रहरी के इंचार्ज हर्षिता गौड तथा बैंड अशोक मैमोरियल पब्लिक स्कूल फरीदाबाद बैंड लीडर उमेश पंत रहे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बेहतरीन देशभक्ति व देश प्रेम की भावना से ओतप्रोत राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल सराय ख्वाजा के विद्यार्थियों ने विजयी भवःवन्दे मातरम्, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल बल्लभगढ़ के विद्यार्थियों द्वारा लोकगीत धूम मची हरियाणे की, सेन्ट जॉन सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-7 के विद्यार्थियों ने शिव तांडव राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल 5 नम्बर के विद्यार्थियो ने लोकगीत ये हरियाने के छोरे की, शिव पब्लिक स्कूल सेक्टर-56 के विद्यार्थियों ने आरम्भ हे प्रचंड तथा विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर-2 से विद्यार्थियो ने धीम परिक्षा पर चर्चा की। गणतंत्र दिवस समारोह का समापन राष्टीय गान से हुआ। इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल के नियमों का गंभीरता से पालन किया गया।

गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर सराहनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को फरीदाबाद के तीनो जॉन में सम्मानित किया गया। फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में ध्वजारोहण करने वाले मुख्य अतिथि कृष्णपाल गुर्जर केन्द्रय सरकार के राज्य मंत्री द्वारा 15 पुलिसकर्मियों को सराहनीय कार्य करने के लिए सम्मानित किया है।फरीदाबाद के सेन्ट्रल जॉन में ध्वजारोहण करने वाले मुख्य अतिथि सीमा त्रिखा एमएलए बड़खल के द्वारा 9 पुलिसकर्मियों को सराहनीय कार्य करने के लिए सम्मानित किया है।

फरीदाबाद के एनआईटी जॉन में ध्वजारोहण करने वाले मुख्य अतिथि दिपक मंगला एमएलए पलवल के द्वारा 5 पुलिसकर्मियों को सराहनीय कार्य करने के लिए सम्मानित किया है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर तीनों जॉनो में सम्मानित किए गए पुलिसकर्मियों का विवरण निम्न प्रकार है। 1.एसआई प्रदीप मोर,2. एएसआई मुकेश कुमार,3. अनिल कुमार 4.पी/एसआई प्रवीन कुमार 5.पी/एसआई जितेन्द्र 6.सत्यवीर
7.एसआई सर्वेश कुमार 8.महिला मुख्य सिपाही इंदुबाला 9.एसआई अश्वनी 10.सिपाही जयप्रकाश 11.मुख्य सिपाही संदीप 12.सिपाही नरेश कुमार 13.सिपाही सरजीत 14.मुख्य सिपाही राममेहर 15 मुख्य सिपाही चरण सिंह,16.पी/एसआई उमेद 17.एएसआई संजय 18.एएसआई ओमप्रकाश 19.मुख्य सिपाही सतपाल 20.मुख्य सिपाही भगत सिंह 21. पी/एसआई विवेक 22.एएसआई अशोक कुमार 23.एएसआई योगेन्द्र 24.एएसआई अशोक कुमार 25.एसआई सुरेश कुमार 26.एएसआई दुष्यंत कुमार 27. सोमपाल 28.सिपाही राजकुमार 29.सिपाही प्रदीप,
SI ब्रह्म 10. ASI कमल चंद 11. ASI अनीता 12.मुख्य सिपाही जसविन्द्र 13.SI मनोज कुमार 14.प्रधान सिपाही राकेश कुमार 15.ASI रमेश चन्द्र 16.सिपाही संदीप 17.सिपाही आजाद 18. महिला SI बबिता 19.SI प्रदीप 20.प्रधान सिपाही मान सिंह। इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर विकास कुमार अरोड़ा,डीसी जितेन्द्र यादव,एडीसी अपराजिता,डीसीपी मुख्यालय नीतीश अग्रवाल डीसीपी बल्लभगढ़ कुशल सिंह व अन्य अधिकारियों सहित स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों के परिजन व गणमान्य नागरिक तथा सभी विभागों के जिलाअधिकारी उपस्थित रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

कृष्णपाल गुर्जर की उपस्थिति में जजपा नेता कुलदीप तेवतिया ने की भाजपा ज्वाइन

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:कृष्णपाल गुर्जर ने फरीदाबाद की सेक्टर-8 हुड्डा मार्किट में …