Breaking News

तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आने से अधेड़ की मौत

मीरजापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के अहरौरा-जमुई संपर्क मार्ग स्थित सोनपुर ग्रामसभा गेट के समीप तेज रफ्तार हाईवा की चपेट में आने से अधेड़ की मौत हो गई प्राप्त सूचना के अनुसार, शनिवार देर शाम हरीश्चन्द्र पुत्र स्व0 राम लखन निवासी वियाहुर उम्र करीब 60 वर्ष सोनपुर गेट के समीप साइकिल से जा रहे थे तभी चुनार से अहरौरा की तरफ जाने वाली गाड़ी हाइवा द्वारा पीछे टक्कर मार दिया जिससे हरीश्चन्द्र गम्भीर रूप से घायल हो गए ।

मौके से अज्ञात हाईवे फरार होगा ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह पुलिस फोर्स के साथ पहुंच कर घायल को अस्पताल भेजवाया जहाँ पर चिकित्सक द्वारा हरीश्चन्द्र को मृत घोषित कर दिया । अहरौरा पुलिस द्वारा मृतक के शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। दुर्घटना करने वाली हाइवा ट्रक की खोजबीन जारी कर दी थी।

 

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

ब्रेकिंग न्यूज कचहरी की नई बिल्डिंग पर हुआ हादसा

अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा अयोध्या। कचहरी की नई बिल्डिंग पर हुआ हादसा, कचहरी की नई …