मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS
अयोध्या – इस्लामिक जगत के प्रकांड विद्वान व ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के उपाध्यक्ष साहिबे सज्जादा सैय्यद फखरुद्दीन अशरफ के इंतकाल की खबर समाजी व सियासी और दीनी हल्के से जुड़े व्यक्तियों के लिए बड़ी अफसोस नाक लगी।यह दुखद खबर पाकर लोग अवाक रह गए। तो वहीं अदबी व मिल्ली तंजीमो से संबंध रखने वाले लोगों को गहरा सदमा लगा।
शिक्षाविद डॉक्टर अनवर हुसैन ने भी गहरा दुख व्यक्त किया। इस मौके पर मरहूम सैय्यद फखरुद्दीन अशरफ साहब की शख्सियत पर रोशनी डालते हुए कहा कि वे सिर्फ एक मजहबी पेशवा ही नही बल्कि मुल्क व मिल्लत के अजीम मुजाहिद थे। जिनके अंदर कायदाना सलाहियते थी, उन्होंने कई दशकों तक अपने आलीमाना व खतिबाना अवसाफ से मिल्लत को बेदार किया। वहीं मौलाना हारिश ने साहिबे सज्जादा हजरत सैय्यद फखरुद्दीन अशरफ साहब की खबर पर अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि वे बहुत ही खूबियों के मालिक थे।
जिसकी वजह से सिर्फ मुल्क ही नही बल्कि दुनिया भर में उन्हें इज्जत की नजर से देखा जाता था। आज वह हमारे बीच नहीं हैं लेकिन अमन व मोहब्बत के मिशन को फैलाने में उनकी कमी शिद्दत से महसूस होती रहेगी। पूर्व मंत्री व विधायक सैय्यद अब्बास अली जैदी उर्फ रुश्दी मियां ने भी गहरा अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि मरहूम साहिबे सज्जादा हजरत फखरुद्दीन अशरफ साहब केवल एक मूर्धन्य धार्मिक विद्वान ही नही बल्कि शैक्षिक राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्र के शलाका पुरुष थे। बड़े बड़े पदों से उनकी संबंद्धता उनके व्यक्तित्व की विराटता का परिचायक है।
उनके निधन से हुई क्षति की पूर्ति होने में काफी समय दरकार होगा। उन्होंने कहा कि उनके रुखसत होने से सिर्फ मुस्लिम समुदाय एक मोहतरम रहनुमा से ही नही महरूम हुआ है बल्कि देश एक बहुमूल्य विभूति से भी वंचित हुआ है। मरहूम सैय्यद फखरुद्दीन अशरफ साहब के इंतकाल की खबर लोगो के कानो तक पहुंच रही थी लोग उनके इंतकाल पर गहरे रंज व गम का इजहार करने वालो में सिराज अहमद एडवोकेट, डॉक्टर एहतिशाम हुसैन, पूर्व ब्लॉक प्रमुख निशात अली खां, सपा नेता चौधरी शहरयार, मौलाना कामिल हुसैन नदवी, दानिश हुसैन खां, मेराज अहमद खां, राहत उल्ला खां, अहमद जिलानी, सैय्यद तालमीज अशरफ, सैय्यद ताबीर अशरफ, अब्दुल हई खां एडवोकेट, अमानुल्लाह खां, अली मियां,लाल खां, नफीस खां आदि ने रंज व गम का इजहार किया।