Breaking News

मवई अयोध्या – हर्षोल्लास के साथ मनाया गया अटूट प्रेम व स्नेह का प्रतीक रक्षाबंधन का त्यौहार

मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS

अयोध्या – कस्बा से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बहन-भाई के अटूट प्रेम व स्नेह का प्रतीक रक्षाबंधन। ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर में छोटी बहनों व भाइयों में रक्षाबंधन को लेकर काफी उत्साह दिखा।आम दिनों में सुबह उठाने के लिए आलस दिखाने वाले छोटे – छोटे बच्चे राखी बंधवाने के लिए जल्दी उठ गए। और सुबह से ही नहाकर तैयार हो गए, उनमें उत्सुकता इतनी थी कि कब शुभ मुहूर्त आएगा,और उनकी बहन आकर उनके राखी बंधेगी। छोटे-छोटे बच्चे बूढ़े इस दिन का इंतजार किया करते हैं। इसके साथ ही नवविवाहित महिलाएं, युवतियां आकर्षक परिधानों में सज संवरकर रक्षाबंधन के पावन त्योहार पर रोली, अक्षत, चंदन का बहनों ने भाई के माथे पर पहले तिलक करते हैं।

फिर उनकी कलाई पर (रक्षा सूत्र) राखी बांधकर व मुंह मीठा करवाते हुए ईश्वर से उनकी लंबी उम्र व सुख समृद्धि, खुशहाली और तरक्की की कामना करती है। और भाइयों द्वारा बहनों को उपहार देकर उनकी सुरक्षा का वचन देते हैं। शुभ मुहूर्त आते ही राखी बंधवाने का सिलसिला शुरू हो गया जो देर शाम तक जारी रहा।

राखी मुहूर्त के संशय को लेकर कस्बे से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में सोमवार को ही रक्षाबंधन मनाया गया। भाइयों के घर जाने के लिए नवविवाहित महिलाओं में सुबह से ही उत्साह देखने को मिला। कस्बा व ग्रामीण क्षेत्र के बाजारों में राखी की दुकान एवं मिठाई की दुकानों पर सुबह से ग्राहकों का तांता लगा रहा। रक्षाबधन त्योहार की अगर बात करें तो इस बार भाइयों व बहनों के चहरे पर राखी का खुमार देखते ही बनता था। क्यों कि राखी का पर्व अटूट प्रेम स्नेह का प्रतीक माना जाता है।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर – मिशन शक्ति 5 विशेष अभियान:: बिरनो के तिलेसडा मे हुआ आयोजन

टीम आईबीएन न्यूज़ ब्युरो रिपोर्ट गाजीपुर:डीएम के निर्देश पर चल रहे मिशन शक्ति विशेष अभियान …