मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS
परिवार नियोजन के प्रति किया गया जागरूक
अयोध्या -विकास खंड मवई क्षेत्र के स्वास्थ्य उपकेंद्र रानीमऊ में सीएचओ प्रिया श्रीवास्तव के नेतृत्व में सास बेटा बहू सम्मेलन का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि मां-बेटे के रिश्ते के साथ बहू का बड़ा योगदान होता है बहू एक मां को छोड़ करके अपने पति के साथ पूरा जीवन यापन करती है। इस तरह से सास भी बहू के साथ एक मां और बेटी के साथ जीवन यापन करें तो सास बहू के रिश्ते में मिठास आएगी।
इसी के साथ सीएचओ ने कार्यक्रम में आई महिलाओं को
परिवार नियोजन संस्थागत प्रसव नियमित टीकाकरण के बारे विस्तार पूर्वक जानकारी दी।कार्यक्रम में ग्राम प्रधान पुष्पा मिश्रा, एएनएम गुलाल देई,सुषमा सैनी, सुमित्रा मिश्रा, शशि गुप्ता के अलावा ग्राम पंचायत की सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां ,आशा बहू व आशा संगिनी मौजूद रहीं।