मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS
अयोध्या – घाघरा नदी के उफनाने के बाद बाढ़ की विभीषिका से लड़ रहे बाढ़ प्रभावितों को भाजपा विधायक रामचंद्र यादव ने राहत सामग्री वितरित की। बाढ़ प्रभावितों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। विधायक ने उपजिलाधिकारी प्रवीण कुमार यादव, तहसीलदार की मौजूदगी में बाढ़ से पीड़ित 100 लोगों को बांटी राहत सामग्री रूदौली के तराई क्षेत्र ,कैथी मांझा,गांव के लोगों को राशन किट बांटी गई। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के आवारा जानवरों को पकड़ कर गौशाला भेजवाया जा रहा है विधायक रामचंद्र यादव ने कहा कि योगी सरकार लगातार बाढ़ क्षेत्रों पर नजर रखे है। हर जिले से रोज रिपोर्ट मांगी जा रही हैं। किसी भी समस्या के लिए सीधे दूरभाष पर सूचित करने को कहा और उन्होंने कहा कि आप लोग घबराए नहीं योगी सरकार आपके साथ हैं हर संभव आप लोगों की मदद की जाएगी।