मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS
अयोध्या – सह अध्यक्ष बार काउंसिल ऑफ उ0प्र0 जयनारायण पांडेय ने तहसील रुदौली के अधिवक्ताओ के साथ मीटिंग कर नए कानून की पुस्तकें भेंट की।तहसील के अधिवक्ताओं ने सह अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया।
सह अध्यक्ष ने कहा कि अधिवक्ता रिसर्च स्कालर होता है।सारी उम्र अधिवक्ता सीखता रहता है।नए कानून लागू हुए हैं जिनकी पुस्तकें भेंट कर रहा हूँ।मैं चुनाव के लिये आपलोगों के पास नहीं आया हूँ।गृह जनपद से ज़्यादा रूदौली आता रहता हूँ।रूदौली से विशेष लगाव है।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गोरखनाथ तिवारी,महामंत्री रविन्द्र तिवारी,धनीराम यादव,रामभोला तिवारी, कुलभूषण यादव, प्रमोद द्वेदी, नरेन्द्र मिश्रा, गया शंकर कश्यप,अब्दुल हई खान,वेद तिवारी,उत्तम कुमार वर्मा,मो0 फहीम खान,अनिल कुमार मिश्रा,कमरुद्दीन, शिवबर्दान तिवारी,सन्तराम रावत, एडवोकेट आदि ने मीटिंग को सम्बोधित कर सह अध्यक्ष का स्वागत कर आभार व्यक्त किया व पूरा सहयोग का आश्वासन दिया।मीटिंग की अध्यक्षता गोरखनाथ तिवारी व संचालन साहेब सरन वर्मा ने किया।