Breaking News

मवई/अयोध्या-चुनाव की तारीखें घोषित ही राजनीतिक दलों में सह मात का खेल शुरू

मुदस्सिर हुसैन।। IBN NEWS

मवई अयोध्या / आगामी विधानसभा चुनाव की आहट सुनते ही राजनेतिक पार्टियों के नेताओं व कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है,चुनाव तिथियां करीब आते ही जोड़ तोड़ की राजनीति शुरू हो चुकी है। उत्तर प्रदेश की सबसे महत्वपूर्ण विधान सभाओ में एक रुदौली विधान सभा की सीट पर सभी दलों की निगाहें टिकी हुई हैं। भले ही और कहीं चुनाव की हल चल न शुरू हुई हो,लेकिन रुदौली विधान सभा में चुनाव का परवान सभी पर चढ़ते हुए देखा जा सकता है। राजनेतिक नेताओं व कार्यकर्ताओं ने गांवो में बैठके कर चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं, ज्यो ज्यो समय बीत रहा है,वैसे वैसे चुनाव का नशा कार्यकर्ताओं पर साफ दिखाई दे रहा है। भाजपा इस क्षेत्र में मजबूत स्थित में देखी जा रही है,क्यों कि यहां पर लगातार दो बार से भाजपा का विधायक है, रुदौली विधायक राम चंद्र यादव ने पिछले चुनावों में भारी बहुमत से जीत हासिल कर भाजपा का परचम लहराया,लगातार दो बार जीत दर्ज करने के बाद अब वह हैट्रिक बनाने को आतुर है। अतः इस बार भी वे अपने विकास कार्यों को लेकर जनता तक पहुंच रहे हैं। और इस बार भी वे सपा को अपना प्रतिद्वंद्वी मान रहे हैं। इस चुनाव में बसपा ने अभी अपने पत्ते नही खोले हैं। वही दूसरी ओर एआईएमआईएम ने अपना उम्मीदवार शेर अफ़गन को उतार कर सपा के लिए मुश्किल बढ़ा दी है। जहां तक सपा का सवाल है तो उसमे इस क्षेत्र से टिकट लेने वालो की लंबी कतारें दिखाई दे रही है। लेकिन अभी तक पार्टी की और से प्रत्याशी के नाम की घोषणा नही की गई है। सभी की निगाहे सपा की तरफ लगी है,आखिर कौन होगा सपा का उम्मीदवार? इधर कांग्रेस इस सीट से लड़ाने के लिए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दया नंद शुक्ला को मैदान में उतारा है, क्यों कि वह जानती है कि इस क्षेत्र में भाजपा, सपा एक मजबूत स्थित में मानी जा रही है,इसी लिए कांग्रेस ने अपने वरिष्ठ नेता को मैदान में उतारने का फैसला किया है,। अब देखना है कि क्या कांग्रेस अपनी खोई जमीन तलाश कर पाएगी या नही। आंकड़ों से पता चलता है कि इस बार का चुनाव दिलचप्स होने वाला है। क्यों कि एआईएमआईएम ने इस विधान सभा में इंट्री कर चुनाव को एक नया समीकरण बना दिया है। अब देखना है यह कि आने वाले दिनों में चुनावी ऊंट किस करवट बैठेगा।।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

सर्वेश्वरी समूह की शानदार पहल : साफ सफाई के साथ शहर के धार्मिक स्थलो मे फैलेगी भक्ति की सुगंध

  टीम आईबीएन न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट गाजीपुर:सर्वेश्वरी समूह वाराणसी अघोर परिषद ट्रस्ट के तत्वाधान में …