Breaking News

मवई अयोध्या – शिवरात्रि के दिन हसनामऊ मंदिर पर लगा भक्तों का कतार

मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS

अयोध्या – रूदौली विधानसभा के अंतर्गत हसनामऊ मंदिर पर लगा भक्तों का कतार महाशिवरात्रि पर शिवलिंग पर दूध, दही, गंगाजल, घी और बेलपत्र से भगवान भोलेनाथ का अभिषेक किया गया.


महाशिवरात्रि पर व्रत और पूजा पाठ करने से सभी तरह की मनोकामनाएं पूरी होती हैं
भोलेनाथ का जयकरा लगाते हुए व परिक्रमा करते हुए व दूध,दही गंगा जल,से अभिषेक भक्तों ने किया उसके बाद भक्त जन प्रसाद ग्रहण किये 18 फरवरी महाशिवरात्रि के दिन ही भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह,होता है।फाल्गुन मास की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि का त्योहार बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है।हसनामऊ मंदिर पर सभी भक्त जन ओम नमः शिवाय का जाप भी करते है।यहां के भक्त जनों का कहना है।कि जो सच्चे दिल से,मन्नत मागता है।वो जरूर पूरी होती हैं।

 

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

मवई अयोध्या – श्रीराम नवमी के उपलक्ष्य में मां कामाख्या धाम परिसर में लगने वाला मेला हर्षोल्लास के साथ खुशनुमा माहौल में हुआ संपन्न

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS अयोध्या 19 अप्रैल – तहसील रुदौली अंतर्गत विकास खंड मवई …