मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS
पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
अयोध्या बाबा बाजार पुलिस ने फेसबुक पर अश्लील वअभद्र टिप्पणी के मामले मे वांछित चल रहे तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया।थाना प्रभारी बाबा बाजार सन्तोष कुमार सिंह ने बताया कि ग्राम अमराईगांव के तेज प्रताप पाठक ने गांव के ही शैलजा कान्त मिश्रा पुत्र नरेंद्र कुमार,शिवा सिंह पुत्र मदन सिंह तथा हर्षित सिंह पुत्र जीत बहादुर सिंह के विरुद्ध थाने मे तहरीर देकर फेसबुक पर स्वयं तथा गांव के संभ्रांत लोगों के विरुद्ध अश्लील व अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाया।
थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 6/23 धारा 505(2)भा0 द0 वि0 व 67 आई टी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।बृहस्पतिवार को मुखबिर के जरिये मिली सूचना पर सैदपुर चौकी इंचार्ज सतीश चंद,सिपाही सौरभ कुमार,बॉबी प्रताप सिंह ने लोहटी पुल के निकट तीनों को गिरफ्तार कर थाने ले आये।तलाशी लेने पर तीनों के पास से एक एक अदद विभिन्न कम्पनियों के मोबाईल बरामद हुए।थाना प्रभारी सन्तोष कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किये गये शैलजा कान्त,शिवा सिंह तथा हर्षित सिंह को जेल भेज दिया गया है।