मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS
अयोध्या – गुरुवार को मवई क्षेत्र में विसर्जन के अवसर पर जगह-जगह विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।जिसमें मवई चौराहा,रानीमऊ चौराहा व बाबा रामसनेही घाट मोड़ सहित अन्य स्थानों पर आयोजन किया गया।
माँ दुर्गा विसर्जन के लिए दुर्गा पूजा समितियों द्वारा धूमधाम से शोभायात्रा निकाली गई,जिसमें भक्तों के साथ महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।मवई क्षेत्र की सभी दुर्गा प्रतिमाओं का देर रात्रि तक रामसनेहीघाट स्थित कल्याणी नदी में विसर्जन किया गया। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर भारी संख्या में पटरंगा व मवई पुलिस मुस्तैद रही।
वंही क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र यादव के द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाबा रामसनेही घाट मोड़ पर भव्य भंडारे का आयोजन किया गया।विधायक ने भंडारे में पहुँचकर दुर्गा विसर्जन में आये हुए भक्तों को प्रसाद वितरित किया।जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।यह भंडारा गुरुवार की देर रात्रि तक चलता रहा।
इस दौरान भाजपा नेता निर्मल शर्मा, राम प्रेस यादव,शीतला प्रसाद शुक्ल,राजेश शर्मा, पंकज यादव,अश्विनी यादव,सुनील मिश्रा,डॉ कुलदीप सिंह यादव,किशोरी लाल भारती, हरिशंकर यादव,रामजी यादव,ओम प्रकाश प्रधान,दिलीप गोस्वामी, पप्पू यादव,प्रहलाद तिवारी,प्रवीण चौहान आदि लोग मौजूद रहे।