मनीष दवे IBN NEWS
भीनमाल :–
स्थानीय जी. के. गोवाणी राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य कक्ष में बुधवार को महाविद्यालय विकास समिति की बैठक आयोजित की गई ।
बैठक में महाविद्यालय में भामाशाह द्वारा करवाये जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में अध्यक्ष, सचिव एवं सदस्यों की सहमती से कईं निर्णय लिये गये । इस अवसर पर विधायक पुराराम चौधरी ने महाविद्यालय में विधायक मद से दो बोरवेल खुदवाने की घोषणा की।
लंबे समय से महाविद्यालय पुस्तकालय बंद पड़ा है, इस हेतु सभी संकाय सदस्यों से बैठक कर इसे पुनः खुलवाने पर सहमति बनी। महाविद्यालय भवन के पीछे के खेल मैदान की सफाई, विकास तथा रनिंग ट्रेक बनाना, महाविद्यालय के उद्यानों के रखरखाव हेतु कार्मिक की नियुक्ति करना।
सभी कक्षा-कक्षों में लैक्चर स्टैंड तथा सफेद बोर्ड लगवाना, व्यवसायिक आरओ लगवाना, कैंटिन खुलवाना, एक कक्षा-कक्ष को स्मार्ट क्लास के रूप में विकसित करना, भूगोल विभाग के पुनर्निर्माण हेतु एवं नौ कक्षा-कक्ष के निर्माण हेतु भामाशाह को अनुरोध करना, भूगोल तथा अन्य विषयों में पीजी खुलवाना, भामाशाह को बालिका छात्रावास के निर्माण हेतु अनुरोध करना, क्षतिग्रस्त टांकों के मरम्मत हेतु कार्यवाही करना । इन सभी बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई तथा इनके क्रियान्वयन हेतु कार्यवाही की गई।
बैठक में विधायक पूराराम चौधरी, प्राचार्य डॉ. शिप्रारानी पोद्दार, सचिव मेजर कोमल कत्याल, सहायक आचार्य नरेशकुमार महेला, सीए सुमित बिश्नोई, नागरिक कल्याण मंच के अध्यक्ष माणकमल भंडारी, भरतसिंह भोजाणी, मोतीलाल सोलंकी, लालचन्द वैष्णव, रमेशसिंह राव सहित सदस्य उपस्थित रहें।