Breaking News

शाहपुरा पुलिस ने किया एटीएम बदल कर फ्रोड करने वाली अंतर्रराज्य गैंग का खुलासा

 

मुम्बई के दो आरोपी गिरफ्तार

भीलवाड़ा, अजमेर सहित राजस्थान, यूपी, महाराष्ट्र, हरियाणा, दिल्ली सहित 70 से अधिक वारदातों का खुलासा
शाहपुरा भीलवाडा के प्रार्थी के एटीएम कार्ड सहित अन्य 30 एटीएम कार्ड बरामद
शाहपुरा। शाहपुरा थानाधिकारी राजकुमार ने बताया कि बैंक ग्राहको के साथ होने वाली धोखाधडी कि वारदातो का राजफाश करने के लिये आर्दश सिधू (आई. पी. एस.) जिला पुलिस अधीक्षक भीलवाडा, चंचल मिश्रा (आर.पी.एस.) अति0 पुलिस अधीक्षक शाहपुरा भीलवाडा व महावीर शर्मा (आर.पी.एस.) वृताधिकारी वृत शाहपुरा भीलवाडा के निर्देशन में जिला सायबर सैल के साथ एक विशेष पुलिस टीम
का गठन किया गया। जिसमें पुलिस ने साइबर सेल की मदद से इस मामले का खुलासा किया और मुंबई के 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
जानकारी के अनुसार दिनेश सिंह पिता मनोहर सिंह जाड़ावत उम्र 60 वर्ष अध्यापक निवासी देवरी थाना शाहपुरा ने एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की जिसमे बताया कि दिनाक 27.11.22 को रामद्वारा शाहपुरा के पास स्थित ऐटीएम से रुपये निकालने गया था, जहा किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरा एटीएम बदलकर अलग अलग जगहों से कुल एक लाख 40हजार रूपये
निकाल लिए। पुलिस ने अनुसंधान कर
अलताफ पिता हमीद शेख उम्र 45 साल निवासी मुनलाईट सेन्टर अधेरी ईस्ट मुम्बई महाराष्ट्र तथा
विजय द्विवेदी पिता अगद प्रसाद उम्र 40 निवासी शांति कुर्ला अंधेरी रोड मुम्बई महाराष्ट्र को गिरफ्तार किया।
सायबर टीम में आशीष कुमार मिश्रा, दीपक जागींड, चन्द्रपाल सिहं, सत्यनारायण पारीक, पिन्टू कुमार, छोटू लाल भीलवाडा।
शाहपुरा थाना पुलिस टीम: राजकुमार पु०नि० थानाधिकारी थाना शाहपुरा, टोडर मल, देवेन्द्र, अरविन्द शाहपुरा थे।
थानाधिकारी ने बताया कि अपराधियों द्वारा घर से गाड़ी मे रवाना हो हाईवे से लगते कस्बे / शहर मे
एटीएम पर उम्रदराज लोगो पर नजर रखते एवं उनके साथ एटीएम में प्रवेश कर पैसे निकालते समय पासवर्ड देख लेते एवं बातों में लगा कर एटीएम चेन्ज कर देते ओर वहा से निकल कर अलग अलग जगहों से पैसे निकालतें हुए रास्तें में मौज शौक करने में पैसे खर्च करते जातें थे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

 मॉडल स्कूल बनेड़ा में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

  बीगोद 21 मार्च। स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालय बनेड़ा में आगामी लोकसभा चुनाव -2024 …