मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS
परीक्षा के लिए 11 केंद्र बनाए जाएंगे
बाराबंकी – 14 मई से 23 मई तक मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित कराई जाएंगी जिस की तैयारी को लेकर आज विकास भवन के स्वर्ण जयंती सभागार में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बालेंदु द्विवेदी ने जनपद के अनुदानित मदरसा के प्रधानाचार्य एवं प्रभारियों की एक बैठक आयोजित कर परीक्षा सक्षम संपन्न कराने के निर्देश दिए ज्ञातव्य रहे की जनपद में 11 केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित की जाएंगी इस बैठक में समस्त प्रधानाचार्य एवं प्रभारी उपस्थित रहे बैठक में वालेनदु द्विवेदी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने उपस्थित कर्मचारियों से कहां की विभाग द्वारा दिए गए.
निर्देशों के अनुसार यह परीक्षाएं परीक्षा उत्सव के रूप में निष्पक्ष और ईमानदारी से कराई जाए खासकर कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन अवश्य किया जाए केंद्रों पर शौचालय पानी साफ सफाई सुरक्षा तथा नकल विहीन परीक्षा हेतु समस्त प्रधानाचार्य एवं प्रभारी अपनी पारदर्शिता बनाए रखें जिससे कोई अप्रिय स्थिति का सामना ना करना पड़े बैठक में मोहम्मद अहमद शहंशाह मोहम्मद कासिम अंसारी हसीब अहमद मोहम्मद तारिक खान मोहम्मद सरवर मोहम्मद असलम सुरेंद्र श्रीवास्तव मुशीर आलम एवं मुस्तफा खान अध्यक्ष विकास भवन कर्मचारी परिषद प्रमुख रूप से शामिल थे।