Breaking News

ढाई आखर प्रेम का” राष्ट्रीय सांस्कृतिक यात्रा पहुँची फैजाबाद

 

मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS

अयोध्या 12 मई – भारतीय जन नाट्य संघ की “ढाई आखर प्रेम का” राष्ट्रीय सांस्कृतिक यात्रा फैजाबाद पहुंची। यात्रियों का स्थानीय इकाई द्वारा स्वागत किया गया।यात्रा में शामिल लोगों ने स्थानीय प्रेस क्लब में जनगीत प्रस्तुत किया।यात्रा के अगुवा इप्टा के राष्ट्रीय महासचिव राकेश ने यात्रा के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मौजूदा समय मे जिस प्रकार नफरत का वातावरण बनाया जा रहा है उसमें इस तरह से सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से बेहतर समाज बनाने में सहायता मिलेगी।

यात्रा मे शामिल कर्नाटक निवासी प्रसिद्ध नाटककार, निर्देशक, लेखक प्रसन्ना रामास्वामी ने कहा कि राजनीतिक कार्यक्रमों की जगह सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से समाज की बेहतरी के लिए उपाय ज्यादा लाभकारी सिद्ध हो सकते है।यात्रियों का स्वागत भाषण डा.रघुवंश मणि ने किया। फैजाबाद के स्वतंत्रता संग्राम की चर्चा करते हुए सूर्य कांत पाण्डेय ने 1764 मे हुए बक्सर युद्ध से लेकर मौ.अहमद उल्ला शाह और अशफाकउल्ला खां की शहादतों का विस्तृत वर्णन किया।

मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार से आई यात्रा का प्रेस क्लब पहुंचने पर भाकपा प्रदेश कौसिंल के सदस्य अशोक कुमार तिवारी, स्वप्निल श्रीवास्तव, मोतीलाल तिवारी, अयोध्या प्रसाद तिवारी, जिला मंत्री रामतीर्थ पाठक, सम्पूर्णानन्द बागी, रामजीराम यादव, आर डी आनंद,ने गुलाब देकर स्वागत किया।

प्रेस क्लब मे हुए समारोह मे लोक कलाकारो ने गीत प्रस्तुत किया। सांस्कृतिक यात्री बृजेश ने एक समसामयिक लोक गीत प्रस्तुत किया।रामपाल यादव ने राजबली  यादव के गीत तथा आफाक अहमद ने अपनी टीम के अनेकों कार्यक्रम प्रस्तुत किया।इस मौके पर के पी सिंह, रामलौट, पूनम सूद, रामप्रकाश तिवारी, उमाकांत विश्वकर्मा, आशाराम जागरथ, सलाम जाफरी, वृजेश यादव, राजधानी तिवारी, कृण्ण कुमार तिवारी, डा.विशाल श्रीवास्तव, इमरान खान, हवलदार, जीत बहादुर, राम कुमार, रोशन लाल सोनकर, आदि शामिल रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर:बीच शहर घंटो दहकती रही आग ब्रांडेड शोरूम रुम सहित इलेक्ट्रिक की दुकान गोदाम सबकुछ खाक

  टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट शहर के बीच विशेश्वरगंज चौकी के सकलेनाबाद मंदिर …