Breaking News

मवई अयोध्या – माँ कामख्या गरबा महोत्सव मे प्रतिभाग लेने वाली बालिकाओ को खबर हलचल न्यूज़ चैनल द्वारा किया गया समानित

मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS

अयोध्या 18 फरवरी – आप को बताते चले कि नवरात्री के पावन पर्व पर खबर हलचल न्यूज़ चैनल द्वारा मातारानी 261 मीटर चुनरी यात्रा व माँ कामख्या गरबा महोत्सव का आयोजन किया गया था जिसमे रुदौली विधानसभा के चार विद्यालय की छात्राओं ने प्रतिभाग लिया था जिसमे आज दिनांक 17 फरवरी को श्री हंश इंटर कॉलेज की बालिकाओं को सम्मानित किया गया।

वही खबर हलचल न्यूज़ के प्रदेश संवाददाता ने श्री हंस इंटर कॉलेज विद्यालय के प्रबंधक सतीश चंद्र यादव को उज्जैन के महाकालेश्वर भगवान की फोटो फ्रेम व रुद्राक्ष भेटकर सम्मानित किया।

खबर हलचल न्यूज़ के सह संपादक विकास वीर यादव ने बताया की बाकी अन्य तीन विद्यालयों की छात्राओं को जल्द ही सम्मानित किया जाएगा, कार्यक्रम में खबर हलचल न्यूज़ के सह संपादक विकास वीर यादव, प्रदेश संवाददाता राज यादव, पत्रकार अलीम कशिश, एंकर अनुशा गोतम, बाराबंकी जिले से जिला ब्यूरो रवि गुप्ता, मंडल ब्यूरो अनिल कुमार, राम सनेहीघाट से पत्रकार आलोक त्रिवेदी, राम प्रकाश गुप्ता, कुलदीप वर्मा, पंकज यादव, मौजूद रहे, वही खबर हलचल न्यूज़ के प्रदेश संवादाता राज यादव ने विद्यालय की छात्राओं का आभार माना व उनके उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

बाढ़ प्रभावित गांवों मे पहुचा विधायक मन्नू का काफिला पीडितो से कहा मिलेगी हर संभव सहायता

टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट गाजीपुर। मुहम्‍मदाबाद के विधायक मन्‍नू अंसारी गंगा के बाढ़ …