मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS
अयोध्या 18 फरवरी – आप को बताते चले कि नवरात्री के पावन पर्व पर खबर हलचल न्यूज़ चैनल द्वारा मातारानी 261 मीटर चुनरी यात्रा व माँ कामख्या गरबा महोत्सव का आयोजन किया गया था जिसमे रुदौली विधानसभा के चार विद्यालय की छात्राओं ने प्रतिभाग लिया था जिसमे आज दिनांक 17 फरवरी को श्री हंश इंटर कॉलेज की बालिकाओं को सम्मानित किया गया।
वही खबर हलचल न्यूज़ के प्रदेश संवाददाता ने श्री हंस इंटर कॉलेज विद्यालय के प्रबंधक सतीश चंद्र यादव को उज्जैन के महाकालेश्वर भगवान की फोटो फ्रेम व रुद्राक्ष भेटकर सम्मानित किया।
खबर हलचल न्यूज़ के सह संपादक विकास वीर यादव ने बताया की बाकी अन्य तीन विद्यालयों की छात्राओं को जल्द ही सम्मानित किया जाएगा, कार्यक्रम में खबर हलचल न्यूज़ के सह संपादक विकास वीर यादव, प्रदेश संवाददाता राज यादव, पत्रकार अलीम कशिश, एंकर अनुशा गोतम, बाराबंकी जिले से जिला ब्यूरो रवि गुप्ता, मंडल ब्यूरो अनिल कुमार, राम सनेहीघाट से पत्रकार आलोक त्रिवेदी, राम प्रकाश गुप्ता, कुलदीप वर्मा, पंकज यादव, मौजूद रहे, वही खबर हलचल न्यूज़ के प्रदेश संवादाता राज यादव ने विद्यालय की छात्राओं का आभार माना व उनके उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।