Breaking News

यूरिया खाद के लिए लगी लंबी कतारें

 

रिपोर्ट प्रमोद कुमार गर्ग IBN NEWS बिगोद राजस्थान

सहकारी संस्थाओं मे खाद की कमी के चलते प्राईवेट संस्थाओं पर लग रही कतारे

बीगोद– खाद को लेकर मारामारी जारी सोमवार को सहकारी समिति द्वारा 148 खाद के कट्रे व बाकी काशतकारो को नेनो यूरिया लिक्विड खाद प्रत्येक आधार कार्ड पर समिति द्वारा दिया गया। जबकि सहकारी समिति बीगोद 700 सदस्यों के अलावा ऐरिया मे बीगोद, खेरपुरा, मुनपुरा, भारलिया,नयागांव, मालीखेडा सहित कई गाँव लगते उसके हिसाब खाद की आपूति न के बराबर हो रही। जिससे किसान परेशान हो रहे ।

खाद के लिये भटक रहे। समिति सोमवार के बाद बुधवार तक खाद नही आने से काशतकार परेशान है। बुधवार को कस्बे मे निजी दुकान से यूरिया खाद खरीदने के लिए काश्तकार लाइन में खड़े होकर घंटों इंतजार करते रहे। किसानों को एक आधार कार्ड पर एक व्यक्ति को यूरिया खाद कतार में लम्बे इन्तजार बाद मिल रहा। सहकारी समिति में पर्याप्त खाद नही होने से किसानों को भटकना पड रहा है। काश्तकारों ने संबंधित विभाग से समिति में यूरिया खाद के कट्टे उपलब्ध कराने की मांग की।
(फोटो कैप्शन- यूरिया खाद को लेकर लगी लंबी कतारें )
फोटो प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

फरीदाबाद को विकसित करने में पंजाबी समुदाय का अहम योगदान:कृष्णपाल गुर्जर

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर ने कहा है …