Breaking News

खंड के विभिन्न ग्रामों में मनाया किशोर किशोरी स्वास्थ्य दिवस

 

मनीष दवे IBN NEWS

भीनमाल :– निकटवर्ती कारलू गांव में स्वास्थ्य विभाग द्वारा किशोर- किशोरी स्वास्थ्य दिवस आयोजित किया गया। बीसीएमओ डॉ. बाबूलाल पुरोहित के निर्देशन में हुए आयोजन में एएनएम कमला देवी ने बताया कि उप स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित कार्यक्रम में 30 किशोर-किशोरियों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। इस दौरान हीमोग्लोबिन, वजन, बीएमआई, एवं ऊंचाई इत्यादि की जांच कर स्वास्थ्य प्रोत्साहन प्रदान किया। वही विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों, मेहंदी, रंगोली, नृत्य प्रतियोगिता आयोजित करवाकर प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।


खंड स्तर से खंड फैसिलिटेटर दिनेश वत्सल ने भाग लिया। उन्होंने स्वास्थ्य पर विस्तृत जानकारी देते हुए उम्र के साथ शारीरिक विकास हेतु संतुलित एवं पौष्टिक आहार पर बल दिया। वही बताया कि किशोरावस्था में खानपान पर ध्यान नहीं देने एवं बाजार में लुभाने वाले आकर्षक पैकिंग के खाद्य पदार्थों के सेवन से हमारे स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ता हैं। इस दौरान स्वच्छता अभियान के राज्य संदर्भ सदस्य एवं शिक्षक बगदाराम चौधरी ने स्वच्छता पर जानकारी दी।


कार्यक्रम के दौरान आशा सहयोगिनी मेहती देवी, झीणी देवी, कार्यकर्ता गवरी, आसी एवं शारदा उपस्थित थी।
इस आयोजन की श्रृंखला में खंड के विभिन्न गांवों में किशोर-किशोरी दिवस मनाया गया। जहां साविधर, देलवाड़ा, खानपुर, गंजीपुरा एवं मुंथालाक़ाबा में चिकित्सा अधिकारी, मेलनर्स, एएनएम एवं आशा सहयोगिनीओं ने भाग लिया।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

सबका साथ-सबका सम्मान यही जीवन का आधार:राजेश भाटिया

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्किट नंबर 1 तथा ब्यापार …