टीम आईबीएन न्यूज
ब्युरो रिपोर्ट
गाजीपुर: भारत सरकार द्वारा निर्गत कार्य संकल्प HEW के अंतर्गत100 दिवस का विशेष जागरूकता अभियान कार्यक्रम के क्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री संजय कुमार सोनी के आदेशानुसार ” भारतीय न्याय संहिता ” पर विधिक जागरुकता कार्यक्रम मुख्य चिकित्साधिकारी सभागार मे किया गया।
जिसमे डिविजनल कंसल्टेंट , अर्बन पी०एच० सी० के डाक्टर, अर्बन को-आडिनेटर , अर्बन से आशा ए०एन०एम० , व टीबी विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे ।
जिसमे महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित अन्य समस्त योजनाओं के साथ घरेलू हिंसा , दहेज उत्पीड़न , कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न , बाल अपराध (Pocso ) बाल विवाह , बाल श्रम , हेल्प लाइन नं० 181 ,1090 , 1076, 1098, एवं वन स्टाप सेन्टर के विषय मे विस्तृत जानकारी दी गयी जिससे वह स्वयं के साथ अन्य महिला बालिकाओं को जागरूक कर सके।
इस अवसर पर वन स्टाप सेंटर से सेंटर मैनेजर प्रियंका प्रजापति काउंसलर अशरफ जहां उपस्थित रही।