Breaking News

सहायक विकास अधिकारी कार्यालय अधिकारियों करता इन्तजार

 

कार्यलय के परिसर मे उगे पैड- पौधे, बिल्डिंग में जमी मिट्रटी परत, निर्देशन बोर्ड पर नाम दिखने अभाव

काशतकारो को कृषि सम्बंधी जानकारी, लाभ, योजनाएं व चौपाल को तरसते है कृषि पर्यवेक्षक, सहायक कृषि अधिकारी लगता नदारद

बीगोद– कस्बे के भीलवाड़ा मार्ग-नन्दराय रोड के पास स्थित सरकार सहायक विकास अधिकारी कार्यालय अपनी कहानी खुद बया कर रहा मैन गेट हमेशा वषों खुला पडा , परिसर व बिल्डिंग पर लगे पैड पौधे, जमी मिट्री, निदेशक बोर्ड पर स्पष्ट नाम अभाव, बिल्डिंग बंद व रंग
रोगन से
दरकार होते अपनी कहानी खुद बिया कर रही। ऐसा लगता है राजस्थान सरकार सहायक विकास अधिकारी कार्यालय किसान केन्द्र मे न तो यहां कृषि विभाग के सहायक कृषि अधिकारी , कृषि पर्यवेक्षक बैठते नही दिखते जिससे काश्तकारों को योजनाओं का लाभ मिलने का अभाव है।

कस्बे में लगभग 17000 हजार की जनसंख्या में हजारों काशतकार जिनको सरकार सहायक विकास कार्यलय का ध्यान नही अतिरिक्त चार्ज होने से किसान कैन्द पर अधिकारी नगण्य रहते जिस कारण जानकारी का अभाव जिससे किसान कैन्द द्वारा कृषि सम्बंधी जानकारी बुआई, निराई, बीज उपचार, खाद की मात्रा, रोग प्रतिरोध, मौसमी फसल, कृषि उत्पादों पर छूट, प्रतिरोधक सम्बन्धी, सामाजिक वानिकी, भू रक्षण , नवीनतम योजनाएं, चौपाल, कृषि स्कीमें आदि जानकारी का अभाव लेकर काशतकारो तरसते ।

अधिकारी न बैठने से किसानों की समस्याओं का मौके पर निस्तारण व निराकरण नहीं होने पर पंजीकृत कर उच्च अधिकारियों को भेजा जाना आदि जानकारी अभाव मे किसान सेवा केंद्र के समूह में बैठक को तरसते काशतकार आदि सुविधाओं का अभाव। स्थानीय काशतकारो ने संबंधित विभाग से किसान सेवा केन्द प्रतिदिन खोलने, कृषि विभाग पर्यवेक्षक , कृषि अधिकारी नियमित उपस्थित से समस्याओं का निस्तारण, सुविधा लाभ आदि की मांग)

(दैनिक नवज्योति प्रतिनिधि प्रमोद कुमार गर्ग अलसुबह जानकारी लेने पहुंचे तो सहायक विकास अधिकारी कार्यलय बीगोद की स्थिति अवलोकन किया तो भनक लगते दूसरे दिन सहायक कृषि अधिकारी सालवी व पर्यवेक्षक सत्नारायण नारायण जाट ने सहायक विकास कार्यालय मे शुक्रवार काशतकारो को खाद वितरण होते दिखा।

जानकारी के अनुसार उपखण्ड क्षैत्र पर सहायक विकास अधिकारी कार्यालय बीगोद, सिगोली, काछोला, मांडलगढ, महुआ है

सहायक कृषि पर्यवेक्षक सुशीला सालवी के पास सहायक कृषि अधिकारी बीगोद का अतिरिक्त चार्ज साथ ही सुरास, खटवाडा का है और कृषि पर्यवैक्षक सत्नारायण जाट का बीगोद, कल्याणपुरा, मुकुदपुरिया का अधिक चार्ज होने से अधिकारी पूर्ण तया ध्यान न देने से
सहायक विकास अधिकारी कार्यालय पोस्ट खाली होने से बीगोद में कृषि सम्बंधी गतिविधियों का अभाव

(फोटो कैप्सन– सहायक विकास अधिकारी कार्यालय जोकि दुर्दशा का शिकार )
फोटो–प्रमोद कुमार गर्ग

(कृषि पर्यवेक्षक सत्यनारायण जाट ने बताया कि अधिकारी का रिक्त पद है ऐकस्ट्रा चार्ज होने से यह स्थिति नये कृषि सहायक अधिकारी लगाने से हल हो सकता)
( सहायक कृषि अधिकारी सालवी ने कहा अगस्त से मेरे पास चार्ज उससे पहले मेरे को पता नहीं सुरास, खटवाडा, बीगोद फील्ड का अतिरिक्त चार्ज है, खाद वितरण, अन्य गतिविधियों दूसरे क्षैत्रों मे करानी पडती इसलिए पूरा ध्यान नही दे पाते। पुराना बिल्डिंग अतिरिक्त चार्ज इसलिए हम कुछ कर नहीं कर सकते)

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

फरीदाबाद आयॅरन एण्ड स्टील ट्रेंड्स एसोसिएशन ने मनाया होली मिलन समारोह

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:आयॅरन एण्ड स्टील ट्रेड्रस एसोसिएशन(फिस्टा) का होली मिलन समारोह …