Breaking News

विद्यालय में निशुल्क बुकलेट कक्षा 3,5 व 8 का शुभारंभ किया

 

रिपोर्ट प्रमोद कुमार गर्ग IBN NEWS बिगोद राजस्थान

बीगोद– मंगलवार को कस्बे के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्रीय गुणवत्ता परीक्षा 2021 व 22 की तैयारी हेतु बुकलेट का शुभारंभ कर निशुल्क वितरण किया। प्रधानाचार्य दिनेश कुमार वर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय गुणवत्ता परीक्षा में सुगम. सरल तरीके से पढ़ने मे आसानी से परीक्षा तैयारी हेतु सहयोग मिलेगा जिससे शिक्षा अर्जन के साथ पढने मे आसानी होगी। इसका शुभारंभ व वितरण अभिभावक व भामाशाह अनिल कुमार सोडाणी द्वारा किया गया। यह बुकलेट कक्षा 3, 5 व 8 वी के प्रत्येक बालिका को विद्यालय में निशुल्क उपलब्ध करायी गयी।बीगोद न्यूज न.2 विद्यालय में निशुल्क बुकलेट कक्षा 3,5 व 8 का शुभारंभ किया

बीगोद– मंगलवार को कस्बे के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्रीय गुणवत्ता परीक्षा 2021 व 22 की तैयारी हेतु बुकलेट का शुभारंभ कर निशुल्क वितरण किया। प्रधानाचार्य दिनेश कुमार वर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय गुणवत्ता परीक्षा में सुगम. सरल तरीके से पढ़ने मे आसानी से परीक्षा तैयारी हेतु सहयोग मिलेगा जिससे शिक्षा अर्जन के साथ पढने मे आसानी होगी। इसका शुभारंभ व वितरण अभिभावक व भामाशाह अनिल कुमार सोडाणी द्वारा किया गया। यह बुकलेट कक्षा 3, 5 व 8 वी के प्रत्येक बालिका को विद्यालय में निशुल्क उपलब्ध करायी गयी।इस अवसर पर श्री सुभाष बुगालिया, श्रीमती डिम्पल टेलर ,मोहिता लढा, श्रीमती राधेरानी,विद्या जैन कृष्णा पाराशर थे । (फोटो कैप्शन- विद्यालय में निशुल्क पंपलेट का विमोचन करते अतिथि व स्टाफ)

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

सबका साथ-सबका सम्मान यही जीवन का आधार:राजेश भाटिया

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्किट नंबर 1 तथा ब्यापार …