Breaking News

कुर्मी क्षत्रिय समाज ने कराया 18 जोड़ों का दहेजरहित सरल सामूहिक विवाह।

 

बरेली /कुर्मी क्षत्रिय सभा बरेली द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल छात्रावास ब्रह्मपुरा बरेली में आयोजित वैवाहिक समारोह में 18 युवक-युवतियों का वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ दहेज रहित सरल सामूहिक विवाह कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर कुर्मी क्षत्रिय सभा बरेली की ओर से वैवाहिक परिचायिका का विमोचन भी किया गया जिसमें स्वजातीय युवक – युवतियों के परिचय भी कराए गए।

कुर्मी छत्रिय सभा बरेली के अध्यक्ष एड.घासीराम गंगवार एवं महामंत्री केपी सेन गंगवार की अगुवाई में विवाह कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एबरन कुमार गंगवार, नवाबगंज विधायक डा. एमपी आर्य, पूर्व विधायक छोटे लाल गंगवार, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कुर्मी महासभा सीएल गंगवार, पूर्व महाप्रबंधक अर्बन कोऑपरेटिव बैंक हर्षवर्धन गंगवार, शिक्षक नेता व समाजसेवी राहुल यदुवंशी, डायरेक्टर जिला सहकारी बैंक प्रेम बाबू गंगवार, समाजवादी पार्टी के विधायक प्रत्याशी रहे मनोहर सिंह पटेल, खंड विकास अधिकारी भदपुरा नरेंद्र गंगवार, भारत विकास परिषद के संरक्षक रहे प्रभात सक्सैना, यूटा भोजीपुरा के मंत्री वीरेंद्र सिंह गंगवार वीरू, टीएससीटी जिला अध्यक्ष नरेंद्र प्रताप गंगवार, महिला शिक्षक संघ मंडल मंत्री मृदुला गंगवार, आरसी गंगवार, युधिस्टर प्रसाद, सुरेंद्रपाल सिंह, प्रेमशंकर गंगवार, केपी सिंह, छात्र नेता अरविंद पटेल, रघुवीर सिंह, रामअवतार, मूलचंद गंगवार, मनोज बाबू, विद्याराम गंगवार, छत्रपाल सिंह, डा.उग्रसेन, अमित गंगवार राजेश गंगवार आदि की उपस्थिति में हुआ।
“विवाह दिन पर हम सब मिले हैं, आज खुशियों के गुलशन खिले हैं…” गीत के साथ ही अखिल विश्व गायत्री परिवार के मुख्य पुरोहित महेन्द्र कुमार की 11 सदस्यीय टीम के द्वारा वैदिक रीतियों के अनुसार पटेल छात्रावास में बनीं वेदियों पर सभी कार्यक्रम आयोजित हुए।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर:बीच शहर घंटो दहकती रही आग ब्रांडेड शोरूम रुम सहित इलेक्ट्रिक की दुकान गोदाम सबकुछ खाक

  टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट शहर के बीच विशेश्वरगंज चौकी के सकलेनाबाद मंदिर …