Breaking News

कचहरी परिसर मे सुशील चंद्र सहानी द्वारा किया गया शुद्ध पेय जल की व्यवस्था

रिपोर्ट ब्यूरो

गोरखपुर। दीवानी कचहरी परिसर मे हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सुशील चंद साहनी एडवोकेट द्वारा अपनी माता स्वर्गीय शोभा देवी की स्मृति में शीतल शुद्ध पेयजल का शुभारंभ मधुसूदन त्रिपाठी सदस्य बार काउंसिल उत्तर प्रदेश द्वारा अप्रैल के कड़ाके की धूप को देखते हुए शुद्ध पेयजल का आयोजन किया गया वरिष्ठ अधिवक्ता मधुसूदन त्रिपाठी ने कहा कि जल पिलाना सबसे पुनीत कार्य है जल ही जीवन की रक्षा है अधिवक्ता सुशील चंद्र सहानी ने बताया की हर वर्ष मेरे द्वारा इतनी कड़ी धूप मे सभी जनता कचहरी वासियो और कचहरी परिसर मे आए हुए हमारे माता बहन भाईयो के लिये शुद्ध जल पीने की व्यवस्था की गयी है शुद्ध पेयजल की व्यवस्था को देखकर कचहरी परिसर मे आए हुए सभी जनता हुए रूब रूब सभी के चेहरो पर दिखी मुस्कान की झलक सुशील चंद्र सहानी ने कहा
“पंखो से कुछ नही होता है हौसलों से उड़ान होती है”।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

शादी समारोह से वापस घर जा रहे अनियंत्रित कार विद्युत पोल से टकराकर पलटी, एक कि मौत, चार घायल

  मीरजापुर। बारात से होकर घर को वापस लौटते समय रास्ते में कार अनियंत्रित होकर …