Breaking News

गर्जना रैली में दिल्ली चलने के लिए किसान संघ ने गांव गांव संपर्क किया

 

बीगोद–किसान गर्जना रैली के लिए 19 दिसंबर एकादशी रामलीला मैदान दिल्ली किसानों की विशाल गर्जना रैली होगी।

रैली को लेकर किसानों को दिल्ली चलने के लिए गांव गांव, ढाणी ढाणी संपर्क कर उनके हितों के बारे में बताया ।तहसील अध्यक्ष श्याम लाल सुथार, माली खेड़ा अध्यक्ष सुमन मीणा ने संपर्क कर किसानों को बताया कि लाभकारी मूल्य की घोषणा मे इससे कम में किसान का माल नहीं खरीदें यह सुनिश्चित हो ।

किसानों की सम्मान निधि बढ़ाई जाए नदी से नदी जोड़ने की योजना को प्राथमिकता दी जाए जिससे हर खेत को पानी मिले जिससे किसानों को आय में वृद्धि हो सके इसलिए किसानों को बताया किसानों को दिल्ली चलने के लिए गांव में संपर्क किया लोडियाना, बड़ा छोटा, सराणा ,नया गांव , विट्ठलपुरा के किसान भाई रामसुख जाट, तहसील सहमंत्री धन्ना लाल कुमावत ,रामेश्वर लाल ,देवकरण ,जगदीश भाई ,रामेश्वर लाल, दिनेश जाट, शिवराज, अमरचंद, ओमपुरी मंडी , कालू बारेट ,उमेश जाट ,सोनू, हरीश आदि किसान भाई मौजूद थे।

(फोटो कैप्सन– किसान संघ दिल्ली रैली लेकर जानकारी देते)
फोटो–प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

नगर माहेश्वरी युवा संगठन के चुनाव निर्विरोध हुए संपन्न

  अध्यक्ष अर्चित मूंदड़ा निर्विरोध निवार्चित, सीए अंकित लाखोटिया बने मंत्री बीगोद–(प्रमोद कुमार गर्ग) दक्षिणी …