Breaking News

किसान सम्मान निधि योजना की होगी 13,05,22 दिन शुक्र वार से शोशल आडिट

 

किसान सम्मान निधि योजना की होगी 13,05,22 दिन शुक्र वार से शोशल आडिट सभी ग्राम पंचायत में भुमि जल संरक्षण अधिकारी बलिया संतोष यादव ने बताया

बिल्थरारोड से रणजीत सिंह की रिपोर्ट

बिल्थरारोड ।(बलिया) तहसील स्तरीय किसान सम्मान निधि शोशल आडिट प्रशिक्षण गुरुवार को तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी राजेश गुप्ता की अध्यक्षता में हुआ। भूमि संरक्षण अधिकारी बलिया, संतोष कुमार यादव के द्वारा राजस्व विभाग, कृषि विभाग,व पंचायती विभाग कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक गाँव में खुली बैठक कराकर एक एक किसान की चिन्हित कर अपात्र, पात्र लोगों की सुची तैयार करना है।

तथा आज भी जो ब्यक्ति इस किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत लाभ नहीं ले पा रहे हैं और वरियताक्रम में है किसान सम्माननिधि का लाभ उन्हें आनलाईन आवेदन करने है । इस अवसर पर खंन्ड विकास अधिकारी सीयर गजेन्द्र प्रताप सिंह, खंन्ड विकास अधिकारी नगरा विनय वर्मा, सहायक विकास अधिकारी सीयर प्रभारी एडीओं पंचायत बिरेंद्र कुमार यादव, एडीओं आईएसबी मृत्युंजय राय, सचिव अखिलेश गुप्ता ,चन्द्र भान गुप्ता, इन्दल कुमार, आशुतोष, नित्यानंद, हरिकेश गुप्ता, मनोज, राजस्व विभाग से लेखपाल संघ अध्यक्ष हरिकेश सिंह, राजेश सिंह, अशोक कुमार, जयचन्द, रविन्द्र, अजीत सिंह, मनीष श्रीवास्तव,रविन्द्र यादव, आलोक पान्डेय, मनीष, आदि कृषि विभाग से सभी कर्मचारियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया । इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी – ज्ञान प्रसाद ,राजकीय कृषि बीज गोदाम प्रभारी – मथुरा प्रसाद,प्राविधिक सहायक – राकेश विश्वकर्मा ,अजित गुप्ता,लालमुनि सिंह,अमरीश पांडे ,रवि प्रकाश ,मंगलदीप मौर्य .

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

मवई अयोध्या – श्रीराम नवमी के उपलक्ष्य में मां कामाख्या धाम परिसर में लगने वाला मेला हर्षोल्लास के साथ खुशनुमा माहौल में हुआ संपन्न

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS अयोध्या 19 अप्रैल – तहसील रुदौली अंतर्गत विकास खंड मवई …