Breaking News

जीवन ऐरवाल बने फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष

बीगोद – क्षैत्र के अहिरवार ऐरवाल विवाह वेलफेयर फाउंडेशन भारत रास्ट्रीय अध्यक्ष पद पर जीवन ऐरवाल को नियुक्त किया व हेमराज ऐरवाल रलायता को डायरेक्टर नियुक्त किया गया।
जीवन ऐरवाल ने बताया कि इस दौरान सभी राज्यो में संघटन का विस्तार किया जाएगा , वर्तमान में फाउंडेशन में 3300 सदस्य जुड़ चुके । मानव सेवा परमो धर्म के आदर्श पर चलकर सेवा भाव का कार्य किया जाएगा।

डायरेक्टर हेमराज ऐरवाल ने बताया कि सामाजिक एकता के लिये प्रयास किया जाएगा। इस दौरान ऐरवाल समाज का आनलाईन वी.सी कार्यक्रम भी हुआ। जिसमें समाज बंधुओं ने बधाई दी और वैलफेयर फाउंडेशन कार्य की सरहाना की। वीसी के जरिए बताया कि अहिरवार ऐरवाल विवाह वेलफेयर फाउंडेशन निम्न
उद्देश्य काम करेगा


1.वैवाहिक संबंध करवाने में मदद करना ।
2. निर्धन बच्चो का विवाह सम्मेलन करवाना एव विवाह सम्मेलन में मदद करना।

3.शिक्षा के लिये सहायता व प्रतिभावन समारोह करवाने में मदद करना।
4.रोजगार उपलब्ध करवाने में सहायता करना ।
5. स्वाथ्य लाभ हेतु कार्य करना , पीड़ित / बीमार लोगो की मदद करना

6. सरकारी योजनाओं से अवगत करवाना & लाभ दिलवाना।
7.सन्त शिरोमणि विश्व गुरू रविदास जी व बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी के सर्किल बनवाना एवम गुरुद्वारा/मन्दिर बनवाने में मदद करना ।
8.मानव सेवा परमो धर्म के आदर्श पर चलते हुए कार्य करना व रक्तदान शिविर आयोजित करवाना।
9. राजस्थान की sc सूची में अहिरवार/ ऐरवाल जुड़वाना।
10.सभी के सहयोग से रास्ट्रीय लेवल पर परिचय समेलन करवाना।
11.सामाजिक एकता के लिये सभी संघठनों को एक मंच पर लाना।
12.समाज पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ शासन प्रशासन को अवगत कराना, कार्यवाही नही होने पर धरना प्रदर्शन करना।
13. अहिरवार/ऐरवाल समाज के छात्रावास बनवाना व निर्माण में सहयोग करना ।
14.समाज का राजनीति में वर्चस्व बढ़ाने के लिये राजनेताओं से मुलाकात करना व सामाजिक व्यक्तियों को राजनीति के बारे में जागरूक करना।
15.अहिरवार ऐरवाल विवाह वेलफेयर फाउंडेशन का लिया गया निर्णय सर्वमान्य होगा किसी भी प्रकार के कानूनी कार्यवाही के लिये फाउंडेशन जिम्मेदार नही होगा।
(फोटो कैप्शन– 1- जीवन ऐरवाल
2-
हेमराज ऐरवाल
3- वीसी के माध्यम से जानकारी साझा करते)
फोटो -प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

मवई अयोध्या – अब्दुल हमीद मेमोरियल इंटर कॉलेज के मेधावियों का हुआ सम्मान

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS इंटर में रोली यादव को 91.60, और हाई स्कूल में …