Breaking News

जालोर/बाकरारोड :-कमीशनखोरी: बैक अधिकारियों की मिलीभगत के चलते ग्राहकों से दलाल वसूल रहे हैं कमीशन

रिपोर्टर – मनीष दवे ,


जालोर/बाकरारोड :– निकटवर्ती बाकरारोड मे बनी राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक के अधिकारियों द्वारा बाहर एक दलाल बिठाकर उसके मार्फत लोगों को दिए जा रहे हैं पैसे और वही दलाल एक कस्टमर के पास 50 से ₹100 प्रति ट्रांजैक्शन सर्विस चार्ज लेता है लेकिन यहां पर ना तो कोई अधिकारियों के द्वारा कुछ कहा जाता है और ना ही कर्मचारियों के द्वारा बाकरारोड ग्रामीण बैंक में कई दिनों से सर आइए खुला खेल को लेकर ग्रामीणों ने कई बार मैनेजर को भी शिकायत की और गाली गलौज तक हुई लेकिन अभी तक दलाल बिसौलीओ के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है ।
राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक में लगा कर्मचारी नारायण लाल भट्ट के जमाई को बाहर बिठाया गया है और उसके मार्फत लोगों के पास खुलेआम एक कस्टमर के पास 50 से ₹100 कमीशन लिया जाता है।
राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक के द्वारा नरेगा मजदूर बीपीएल एवं पेंशन धारकों के पास 50 रुपए से 100 रुपए खुलेआम लेता है जब हमारे संवाददाता ने इसकी पड़ताल के लिए दलाल रविंद्र कुमार से बोला कि मुझे एक 10,000 रुपए किसी को ट्रांसफर करना है तो उन्होंने मुझे बोला कि ₹500 दे दो 10,000 रुपए के पीछे वह 500 रुपए लगता है और मेरे पास से भी खुल्ले आम ले लिया है तो फिर यहां की गरीब जनता के पास कितना कमीशन लेता होगा यह खेल कई महीनों से कर्मचारी नारायण कुमार भट्ट के द्वारा लेने का कार्य चलाया जा रहा है लेकिन ऊपर लेवल तक जब बात की जाती है तो वह एक ही जवाब देते हैं आप लिखित में दो तो हम जो दलाल है उसका लाइसेंस निरस्त कर देंगे।


इनका क्या कहना

मेरे गाड़ी का चेक लगा हुआ था तू मैं राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक में पैसे जमा करवाने आया था लेकिन यहां पर सरवर डाउन और लाइट नहीं होने का बहाना बनाकर मुझे बैंक के बाहर ही खड़ा रखा और मेरा पैसा जमा नहीं किया उस कारण मेरे गाड़ी की किस्त का चेक बाउंस हो गया

दिनेश सिंह राजपूत बाकरा रोड जालौर

मैं एक किसान हूं और पेंशन धारक भी मैं सुबह 10:00 बजे से अभी तक राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक के बाहर खड़ा हूं मुझे मेरे पेंशन के पैसे लेने थे लेकिन यहां पर बैंक में सर्वर डाउन और लाइट नहीं होने का बताकर मुझे बाहर खड़ा रखा है मैं कई दिनों से बैंक के चक्कर काट रहा हूं लेकिन मुझे कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल रहा है

हरि सिंह कान सिंह सोलंकी डकातरा

मैं एक व्यापारी हूं और मुझे पार्टियों को पैसे बैंक के द्वारा ट्रांसफर करना पड़ता है जब भी मैं राजस्थान ग्रामीण मरुधरा बैंक में जाता हूं तो मुझे मैनेजर के द्वारा एक ही बात बताई जाती है कि 40000 से ज्यादा पैसे हो तो बैंक में जमा होगा अन्यथा आप बाहर बैठा हमारा बैंक का आदमी है उसके पास जमा करवा दो जब हम बैंक के द्वारा बिठाया हुआ दलाल के पास जाते हैं तो 1000 के पीछे ₹10 का कमीशन मांगता है
अनोप कुमार एम के रेडिमेंट श्रीनाथजी कॉन्प्लेक्स बाकरा रोड

मैं एक नरेगा मजदूर हूं मैं कई दिनों से राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक के चक्कर काट रहा हूं लेकिन मुझे नरेगा के तहत आई हुई मेरी मजदूरी अभी तक मुझे नहीं दे रहे हैं जब भी मैं आता हूं मुझे एक ही बात कही जाती है सर्वर डाउन है या फिर लाइट नहीं है का बहाना बनाकर मुझे निराश घर लौटना पड़ता है

तुकाराम पुत्र छोगाजी मेघवाल निवासी डकातरा

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

108 कुंडीय महायज्ञ को लेकर विभिन्न कमेटियों का गठन कर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया

  बीगोद- श्री बाणमाता शक्तिपीठ विकास एवं प्रबंध संस्थान के तत्वाधान में आयोजित सहस्त्रचण्डिय 108 …