जैन तीर्थ सम्मेद शिखर को पर्यटक स्थल घोषित करने का किया विरोध
बीगोद– कस्बे के मैन माकेर्ट , बसस्टेंड , चमन चौराहे, रीको ऐरिया होते हाथ मे झंडे लेकर मौन जुलूस के साथ सकल जैन समाज महिलाएं, पुरूष प्रमुख जैन तीर्थ सम्मेद शिखर को पर्यटक स्थल घोषित करने के विरोध में आज संपूर्ण जैन समाज मौन जुलूस निकालकर प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति के नाम बीगोद थाना अधिकारी मूलचंद वर्मा को ज्ञापन सौंपा।
जैन समाज का प्रमुख आस्था केन्द्र तीर्थ स्थल सम्मेद शिखर जी है। इसे उत्तराखंड सरकार ने धार्मिक क्षेत्र के स्थान पर्यटक क्षैत्र घोषित करने को लेकर कैन्द सरकार को प्रस्ताव भेजा।इस पर सम्मैद शिखर पर्यटन क्षैत्र को अधिसूचना जारी की गई थी।
जिसको लेकर जैन समाज अपने तीर्थ क्षेत्र को बचाने के लिए सकल जैन समाज में अहिंसात्मक आंदोलन करते हुए कारोबार बंद रखकर ज्ञापन दिया।
(फोटो कैप्सन–
1- सकल समाज महिलाएं
2 -सकल समाज पुरूष जैन तीर्थ को लेकर ज्ञापन देते)
फोटो प्रमोद कुमार गर्ग