Breaking News

जैन समाज ने कारोबार बंद रख बीगोद में निकाला मौन जुलूस

 

जैन तीर्थ सम्मेद शिखर को पर्यटक स्थल घोषित करने का किया विरोध

बीगोद– कस्बे के मैन माकेर्ट , बसस्टेंड , चमन चौराहे, रीको ऐरिया होते हाथ मे झंडे लेकर मौन जुलूस के साथ सकल जैन समाज महिलाएं, पुरूष प्रमुख जैन तीर्थ सम्मेद शिखर को पर्यटक स्थल घोषित करने के विरोध में आज संपूर्ण जैन समाज मौन जुलूस निकालकर प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति के नाम बीगोद थाना अधिकारी मूलचंद वर्मा को ज्ञापन सौंपा।

जैन समाज का प्रमुख आस्था केन्द्र तीर्थ स्थल सम्मेद शिखर जी है। इसे उत्तराखंड सरकार ने धार्मिक क्षेत्र के स्थान पर्यटक क्षैत्र घोषित करने को लेकर कैन्द सरकार को प्रस्ताव भेजा।इस पर सम्मैद शिखर पर्यटन क्षैत्र को अधिसूचना जारी की गई थी।

जिसको लेकर जैन समाज अपने तीर्थ क्षेत्र को बचाने के लिए सकल जैन समाज में अहिंसात्मक आंदोलन करते हुए कारोबार बंद रखकर ज्ञापन दिया।

(फोटो कैप्सन–
1- सकल समाज महिलाएं
2 -सकल समाज पुरूष जैन तीर्थ को लेकर ज्ञापन देते)
फोटो प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

बीगोद थाना क्षैत्र मे बेखौफ दौड़ रहे बजरी वाहन फिर भी नही होती कार्यवाही

  हरिसिंहजी का खेड़ा गांव में तेज रफ्तार से चलते बजरी वाहन ने किया मकान …