Breaking News

छात्र-छात्राओं को पारम्परिक परिवेश में देख कर बहुत अच्छा लगा

 

रिपोर्ट मो० अनस

 

गोरखपुर। महामहिम आनंदीबेन पटेल ने विवि के गृह विज्ञान विभाग द्वारा ” विविधता में एकता” विषय पर कार्यक्रम का अवलोकन किया और खूब तारीफ की। इस अनूठे कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों जैसे- पूर्वांचल, अवध, बुंदेलखंड, एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश की भाषाओं, परिधानों, संस्कृति तथा खान-पान पर प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महामहिम ने कहा हमारी छात्र-छात्राओं को पारम्परिक परिवेश में देख कर बहुत अच्छा लगा। यही हमारी विरासत है। पकवानों का डिसप्ले इतना अच्छा था कि देख कर मुँह में पानी आ गया। हमारी संस्कृति परंपरा खानपान बोली विस्मृत नहीं होनी चाहिए यही हमारी विरासत है दीनदयाल जी भी यही चाहते थे।

विभागाध्यक्ष प्रो दिव्या रानी सिंह तथा संयोजिका डॉ नीता सिंह, डॉ अनुपमा कौशिक, डॉ कुसुम रावत एवं डॉ अर्चना भदौरिया ने कार्यक्रम का संयोजन किया था।

गोल्ड मेडल हासिल करने में महिलाएं आगे हैं और आज प्रदर्शनी में भी महिलाओं ने बाजी मारी
महामहिम ने दीनदयाल उपाध्याय जी के व्यक्तिगत पर दीक्षा भवन में आयोजित छायाचित्र प्रदर्शनी एवं सेमिनार में प्रस्तुत किए गए एस्पेक्ट के पोस्टर प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया तथा इसे सराहा। उन्होंने कहा कि पढ़ाई में गोल्ड मेडल जीतने भी महिलाएं आगे हैं और आज प्रदर्शनी में पुरस्कार पाने में महिलाएं ही अग्रणी हैं।

सेमिनार में दीनदयाल उपाध्याय जी पर संपादित पुस्तक का विमोचन
मा. राज्यपाल तथा मंचासीन अतिथियों ने पिछले वर्ष दीनदयाल उपाध्याय जी पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में प्रस्तुत पेपर्स पर आधारित संकलन पुस्तक का विमोचन किया।

देश के शिक्षाविदों ने की तीन दिवसीय सेमिनार में सहभागिता
समारोह में कई कुलपति तथा पूर्व कुलपति एवं शिक्षाविदों ने प्रतिभाग किया। प्रो ईश्वर शरण विश्वकर्मा, प्रो आईएस दुबे, प्रो एसएस सारंगदेवोत, प्रो कैलाश सुदानी, प्रो आरसी श्रीवास्तव, प्रो एके सिंह, प्रो हरिशंकर सिंह, पूर्व कुलपति पूर्व कुलपति प्रो योगेंद्र सिंह, कुलपति प्रो एस एस सारंगदेवोत, कुलपति प्रो सीमा सिंह, जेएनयू से प्रो सुधीर कुमार, प्रो हीरामन तिवारी तथा प्रो संतोष कुमार शुक्ला।

अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी, साउथ कोरिया, नाइजीरिया समेत कई देशों के प्रसिद्ध विद्वानों ने लिया हिस्सा
रेड फोर्ट यूनिवर्सिटी वर्जीनिया अमेरिका के प्रो ग्लेन टी मार्टिन, जर्मनी के प्रो भक्ति शाह, यूनिवर्सिटी ऑफ पुरतो रीको अमेरिका के डॉक्टर मोहन भट्टाराई, कैम्ब्रिज से डॉ हेक्टर हर्नानडेज, सऊदी अरब से डॉक्टर फहमीदा खातून जाहिद बलूच, नाइजीरिया से डॉक्टर ओलनियन ओलुगबेमि, पेनसिल्वेनिया से डॉ राजमोहन रामनाथन पिल्लई, प्रो हृदय नारायण साउथ कोरिया से इस संगोष्ठी में दीनदयाल उपाध्याय के विचारों पर चर्चा की।

पांच सेक्टर एवं 28 सेशंस में इन विषयों पर हो रही चर्चा
अंतरराष्ट्रीय सेमिनार पांच सेक्टर पर आधारित होगा। हर सेक्टर में पांच से छह सत्र होंगे। पांच सेक्टर में शामिल है छह संकल्प विजन 2047, पंडित दीनदयाल उपाध्याय का एकात्म मानववाद: मानव विकास के लिए एक वैश्विक विचार, पंडित दीनदयाल उपाध्याय: राज्य और धर्म, सेक्युलरवाद पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय: तथ्य और भ्रांतियां, राज्य, समाज और आर्थिक लोकतंत्र पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

चोरी गये सोने चाँदी के जेवरात के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार –

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर के …