Breaking News

पुलिस लाइन में आधुनिक व पुराने हथियारों की प्रदर्शनी कर पुलिसकर्मियों को दी गई जानकारी

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:पुलिस के वीर जवानों की शहादत पर 21अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया तथा 31अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाएगा,इस दौरान 21 से 31अक्टूबर तक शहीदों की शहादत बारे आमजन को बतलाया जाएगा व इसी अवधि के दौरान पुलिस फ्लैग दिवस भी मनाया जाएगा। जिसके अंतर्गत फरीदाबाद पुलिस द्वारा 31अक्टूबर तक प्रतिदिन विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन व पुलिसकर्मियों के बीच पुलिस के वीर जवानों की शहादत का व्याख्यान किया जाएगा।

इस दौरान हथियारों का प्रदर्शन,फरीदाबाद पुलिस के शहीदो के गांव में कार्यक्रम,चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता,शहीदो की फिल्म,राष्ट्रीय पुलिस स्मारक,चाण्यक्य पुरी नई दिल्ली में पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों का औपचारिक दौरा लघु सचिवालय,टाऊन पार्क सेक्टर-12,दशहरा ग्राउंड एनआईटी व बल्लभगढ़ बस स्टेण्ड पर बैंड प्रस्तुति जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। 21 अक्टूबर को हेल्थ चेकअप व रक्त दान शिवर का आयोजन किया गया था। जो इसी क्रम में पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश नरवाल आईपीएस के दिशा निर्देश के अंतर्गत एसीपी सराय के नेतृत्व में आज पुलिस लाइन सेक्टर 30 में आधुनिक व पुराने हथियारों की प्रदर्शनी के साथ-साथ फरीदाबाद पुलिस के कर्मियों को इन आधुनिक व पुराने हथियारों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

जे.सी.बोस विश्वविद्यालय में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से जे.सी.बोस …