Breaking News

राव समाज छात्रावास का उद्घाटन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह

 

141 प्रतिभाओं को किया सम्मानित, भामाशाहों का किया सम्मान

मनीष दवे IBN NEWS

भीनमाल। श्री राव समाज सेवा समिति द्वारा बुधवार को स्थानीय श्री क्षेंमकरी माता मंदिर रोड पर स्थित श्री सरस्वती राव छात्रावास उद्घाटन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन मंहत नारायणनाथ महाराज की सानिध्यता, मुख्य आयकर आयुक्त मुबंई अनिलकुमार सिंह ईसरदा, अखिल भारतीय राव राजपूत महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रहलादसिंह देवपुरा, वाणिज्यकर विभाग के अपर आयुक्त महेन्द्रसिंह ईसरदा, भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली, सेवानिवत आरएसएस अधिकारी बागसिंह राव मणधर, भीनमाल तहसीलदार रामसिंह राव, समाजसेवी रामसिंह आईदाणा, कर्नल गुमानसिंह आसोलिया की मादडी, किंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राव गगनसिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रविन्द्रसिंह बोहिणा, वागड राव समाज के सरंक्षक हिंदूसिंह झाखरी, अखिल भारतीय राव राजपूत महासभा के सचिव हेमंतसिंह फतेहपुर, संजयसिंह सिंदरली, भाजपा नेता प्रवीणसिंह आसोलिया, मेजर कर्नल नटवरसिंह खाम की मादडी, पत्रकार भगवतसिंह नादाणा, नारायणसिंह नादाणा, राजऋषि मोहनसिंह चाचोडी, राव समाज गुजरात के अध्यक्ष राजेशभाई ब्रहभटï्, राव सिरदार संघ पाली के अध्यक्ष मोतीसिंह रवडिया की मौजूदगी में आयोजित हुआ। जिसमें राव समाज की १४१ प्रतिभाओ को लेपटॉप, गोल्ड मेंडल, सिल्वर मेंडल व प्रशंसा पत्र प्रदान कर समानित किया गया।

इस अवसर पर मंहत नारायणनाथ महाराज ने कहा कि संनात के भविष्य को लेकर परिजन व गुरू दोनो चिंतित होते है। इसलिए यह दोनो कडवे श4द बोलते है। उन्होने कहा कि इंसान को अंहकार से उपर उठकर समाज सुधार व मार्गदर्शन के लिए आगे आने की आवश्यकता है। महाराज ने समाज के प्रत्येक व्यक्ति को सक्षम व आत्मनिर्भर बनने की सीख दी। महाराज ने समाज व राष्ट्रहित में शिक्षित व संगठित होकर सफलता के लिए संघर्षरत रहने व एक-दूसरे की खिलाफत व बुराई की बजाएं सहयोग करने की नसीहत दी। मु2य आयकर आयु1त मुबंई अनिलकुमार सिंह ईसरदा ने कहा कि सनातम धर्म में दान की महिमा अपंरपंपार है, जिन्होने समाज व राष्ट्र को दान किया है।

उन्हो युगो-युगो तक याद किया जाता है। राव ने कहा कि संसार में धना सेठ बनना आसान है, लेकिन भामाशाह बनना बना कठिन है। राव ने कहा कि जिन्होने जरूरतमंद व समाज को तन,मन व धन से सहयोग किया है, उन्हे भगवान सौ गुणा प्रदान करता है। राव ने कहा कि समाज व राष्ट्रहित में कार्य करने वालो की हमेशा आलौचना होती है। जिससे घबराने की बजाएं लक्ष्य की ओर बढते रहना चाहिए। सहायक आयु1त महेन्द्रङ्क्षसंह ईसरदा ने कहा कि शिक्षा के बिना व्य1ित परिवार व समाज का विकास असंभव है। उन्होने सफलता के लिए अनवरत प्रयास जारी रखने की सीख दी।

ईसरदा ने कहा कि संतान की शिक्षा नही दिलवाने वाले अभिभावक दुश्मन के समान होते है। उन्होने प्रत्येक व्य1ित को पुण्य कार्य में तन, मन व धन से सहयोग करने की नसीहत देते हुए कहा कि धर्म के बिना इंसान पशु के समान होता है। भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली ने कार्यक्रम को सफल बनाने में तन,मन व धन सहयोग के लिए सभी का आभार प्रकट करते हुए समाज विकास के लिए भविष्य में सहयोग की अपील की। सेवानिृवत आरएसएस अधिकारी बाघसिंह राव ने कहा कि ३५ वर्ष पूर्व सजौया सपना साकार होने जा रहा है। यह मेरे व समाज के लिए खुशी की बात है।

उन्होने समाज में शिक्षा को बढावा देने व संगठन की मजबूति के लिए संचालित कार्यक्रमो व भावी योजनाओ के बारे मे अवगत करवाया। रामसिंह आईदाणा व हिदंूसिंह जाखडी ने समाज की प्रगति के लिए संगठन को बड़ा रूप प्रदान करने व सीमा बंदन को तोडने की आवश्यकता जताई।

कर्नल गुमानसिंह ने छात्रावास का उपयोग शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए करने व अधिक से अधिक छात्रो को जोडने और प्रशासनिक सेवा के साथ-साथ सेना के माध्यम से राष्ट्र सेवा की भागीदार बनने की अपील की। हेंमतसिंह फतेहपुर ने कहा कि अन्य समाजो की तुलना में राव समाज छोटा होने की वजह से राजनीतिक भागीदारी कम है।

ऐसी स्थिति मे सरकार भागीदार बढ़ाने के लिए आईएसएस व आईपीएस बनने की आवश्कता जताई। अखिल भारतीय राव समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रहलादसिंह देवपुरा ने समाज व राष्ट्र के कार्य में छोटी-छोटी गलतियो को दर किनार कर अहम भाव ने उपर उठकर समाज के हित में कार्य करने की आवश्यकता जताई।

उन्होने युवा पीढी को शिक्षित व संगठित होकर लक्ष्य हासिल करने व समाज में सामूहित विवाह के आयोजन की आवश्यकता पर बल दिया। भगवतसिंह कानोड़ ने राव समाज के गौरवमयी इतिहास पर प्रकाश डालते हुए सामाजिक विकास के लिए शिक्षित व संगठित होने की बात कही।

शिक्षाविद गोपालसिंह पोसालिया व महेन्द्रसिंह कैलाशनगर ने भी विचार व्य1त किए। भूमि दानदाता परिवार के प्रतिनिधि गुमानसिंह रानीवाडा ने छात्रावास का योजानबंद्ध तरिके से विकास करने की बात कही।

कार्यक्रम के दौरान कूडो प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर उत्कर्ष प्रदर्शन करने के लिए छात्र अक्षिता पुत्री भरतसिंह बोरली के अलावा शिक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रो में सराहनीय प्रदर्शन करने पर १४१ प्रतिभाओ, भूमि दानदाताओ व भामाशाहो को अतिथियो द्वारा स6मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान हरावल राव सिरदार संगठन द्वारा आयोजन समिति का स6मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य भंवरसिंह राव कोडिटा ने किया।

अगले वर्ष कोडिटा में होगा प्रतिभा सम्मान समारोह

अगले साल 2023 की प्रतिभाओं को सम्मानित करने के लिए राव रतनसिंह व तारसिंह पुत्र लक्ष्मणसिंह निवासी ने घोषणा की। उन्होंने बताया कि अगले साल कोडिटा में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें सभी कक्षाओं के अच्छे अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा।

समारोह में यह रहे उपस्थित

इस अवसर पर राव समाज बूंदी जिलाध्यक्ष हेवीसिंह सेनानी, रघुवीरसिंह, बंसतसिंह सेनानी, धर्मसिंह राजोडा, अरविदसिंह, नायब तहसीलदार खीमसिंह, महिपालसिंह बाली, महेन्द्रसिंह बाली, यशपालसिंह नारलाई, भूपेन्द्रसिंह नादाणा, मंगलसिंह राव मादडा, सजनसिंह बाता, दिनेशसिंह खरतेवला, प्रतापसिंह सांचोर, नारायणसिंह कैलाशनगर, डूंगरसिंह कैलाशनगर, गुमानसिंह राव, जोरावरसिंह सियाणा, खंगारसिंह दाता, झालमसिंह रानीवाडा, गुमानसिंह पुर, भरतसिंह भोजाणी, प्रेमसिंह भोजाणी, भारतसिंह ईरानी, नागसिंह कोडि़टा, दुर्जनसिंह कोडिटा, हंसराजसिंह मणधर, दुर्गसिंह कोडिटा, हडमतसिंह कोडिटा, जेठूसिंह मणधर, मोह4बतसिंह भीनमाल, सांवलसिंह, अमरसिंह राव, हेमसिंह राव, मदनसिंह, हकसिंह राव, हंससिंह भीनमाल, ईश्वरसिंह दाता, कृष्णसिंह बोरली, बाबूसिंह, पहाडसिंह बोरली, मदनसिंह कोडिटा, ओखसिंह बोरली, नरपतसिंह लोल, भरतसिंह कोडिटा, पंचायत समिति सदस्य हरिसिंह पुर व पृथ्वीराजसिंह मणधर, मंगलसिंह गलीफा, ईश्वरसिंह बुटडी, भरतसिंह राव, मगनसिंह कोडिटा, शैतानसिंह सोंलकी बोरली, बाबूसिंह दासंपा, रूपसिंह राव, नानसिंह, विजयसिंह, दशरथसिंह, चिटूसिंह ईरानी, जोरावरसिंह, प्रवीणसिंह,ख् मानसिंह, नरपतसिंह, दीपसिंह, देवीसिंह, छोगसिंह, बाबूसिंह भाटवास, करणसिंह सेवडी, मसरसिंह मणधर, सांवलसिंह मणधर, बाबूसिं िमणधर, नरपतसिंह बोरली, सांवलसिंह कोडिटा, अमरसिंह बोरली, शैतानसिंह चौहान बोरली, जगतसिंह बोरली, कानसिंह बगछडी, जबरसिंह बगछडी, श्रवणसिंह घंटियाली, पथुसिंह घंटियाली, भूपसिंह बैणव सहित बड़ी सं2या में राव समाज के लोग मौजूद थे।

इससे पूर्व नवनिर्मित छात्रावास भवन का अतिथियो द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

 मॉडल स्कूल बनेड़ा में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

  बीगोद 21 मार्च। स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालय बनेड़ा में आगामी लोकसभा चुनाव -2024 …