Breaking News

दूसरे सर्वे मे खांसी जुकाम बुखार के मरीजों की जांच कर परामर्श दिया

 

रिपोर्ट प्रमोद कुमार गर्ग IBN NEWS बिगोद राजस्थान

बीगोद- कस्बे के गली मोहल्लो मे आंगबाडी कार्यकर्ताओं व कर्मचारियों द्वारा खासी ,जुकाम, बुखार के मरीजो के दूसरे सर्वे मे मरीजो की जांच कर आवश्यक परामर्श देकर मेडिसीन कीट भी दिये।और पहले सर्वे मे खासी बुखार के पीडित मरीजो की जांचकर जो कोरोना पोजिटिव आये होम आइसोलेट के बाद जो मरीज ठीक हुये उनकी जानकारी परामर्श दिया।

प्रथम व द्वितीय सर्वे के मरीजो की थर्मामीटर से बुखार का तापमान जांच कर व ओक्सोमीटर से आक्सीजन का लेवल, प्लस चैक कर जानकारी व आवश्यक परामर्श दिया।व आमजन व सर्वे परिवार के सभी सदस्यो को मास्क लगाने ,सौशल डिस्टेन्सिग का पालन करने ,बार बार हाथ धोने,हल्का बुखार होने पर तुरन्त डाक्टर को दिखाने व घरो मे रहने के लिये कहा।इस सर्वै मे आंगनबाडी कार्यकर्ता ,आशा सहयोगिनी,समस्त बीएल ओ सर्वै मे लगे हुये ।
(फोटो केप्सन – कर्मचारी ऑक्सीजन लेवल व तापमान जांच कर व आवश्यक परामर्श देते )

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

लोस चुनाव 2024: पहले दिन 19 उम्मीदवारो ने लिया नामाकंन फार्म सुरक्षा चाक-चौबंद सरगर्मी तेज

  ब्युरो रिपोर्ट राकेश गाजीपुर ; 75-गाजीपुर संसदीय लोक सभा क्षेत्र हेतु प्रथम दिन नामांकन …