पैदल सुबह घूमने निकले महिलाओं व पुरूषो से की वार्ता, कुशलता के बारे में ली जानकारी
अतिक्रमण की गई जमीनों/सड़को को अतिक्रमण से कराएं मुक्त -जिलाधिकारी
मीरजापुर 06 दिसंबर 2024- मा0 मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्य नाथ जी के निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने आज प्रातः काल फतहा घाट से होते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय, कचहरी तिराहा, रमईपट्टी तिराहा, पुलिस लाइन तक पैदल मार्च कर साफ सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया।
उन्होंने यह भी देखा कि कहीं पर किसी के द्वारा कोई अवैध अतिक्रमण तो नही किया गया हैं। जिलाधिकारी द्वारा सुबह घूूमने निकले महिलाओं व पुरूषो से वार्ता कर पूछा गया कि इस दौरान किसी के द्वारा परेशान तो नही किया जा रहा है जिस पर महिलाओं व पुरूषो ने बताया कि किसी के द्वारा उन्हें परेशान ही किया जा रहा हैं।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित करते हुए कहा कि शहर में प्रतिदिन साफ सफाई कराई जाए कहीं पर कोई गंदगी नही दिखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण की गई जमीनों/सड़को को अतिक्रमण से मुक्त कराएं।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका गोवा लाल उपस्थित रहें।