Breaking News

मां भोना देवी के स्मृति में हियुवा नेता रामलक्ष्मण ने जरूरतमंदों में किया कंबल वितरण।

गरीबों और निराश्रितों की सेवा सबसे पुनीत कार्य : रामलक्ष्मण

रिपोर्ट ब्यूरो गोरखपुर

गोरखपुर। बड़हलगंज अपने पैतृक गांव में हिन्दू युवा वाहिनी के उत्तर प्रदेश वरिष्ठ नेता व प्रवक्ता राम लक्ष्मण ने अपनी मां भोना देवी के पुण्य स्मृति में विकास खण्ड के ग्राम गढ़वारामपुर में शनिवार को कंबल वितरण समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर 350 जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किया गया। ठंड में गर्म अंगवस्त्र पाकर लोगों के हृदय से निकलने वाले आशीर्वाद उनके चेहरे के माध्यम से भी स्पष्ट दृष्टिगोचर हो रहे थे। आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री रामलक्ष्मण ने कहा कि नर सेवा ही असल में नारायण सेवा है । जरूरतमंदों की मदद करना सबसे पुनीत कार्य है । मां भोना देवी गरीबों व निराश्रितों की सेवा करने के लिए प्रेरित किया करती थीं । पूर्वजों के आशीर्वाद से ही लगभग दो दशक से लोक कल्याण के लिए सदैव समर्पित हूं । आगे उन्होंने कहा कि योगी सरकार द्वारा भी गरीबों को कड़ाके की ठंड से बचाने के लिये कंबल वितरण का कार्यक्रम चलाया है। जिसके तहत जनपद में राजस्व विभाग और आपदा राहत कोष से कंबल वितरण का कार्य कराया जा रहा है। सरकार की मंशा है कि जाड़े के कारण किसी भी गरीब के स्वास्थ्य तथा जान पर खतरा न आने पाये।
सरकार और प्रशासन की भी एक सीमा होती है। जब तक उन कार्यक्रमों में आम जनता और समाज का एक बड़ा हिस्सा सहयोगी नहीं होगा तब तक गरीबों तक मदद पंहुचाना संभव नहीं हो पायेगा। इसलिये आप सभी अपने अगल-बगल के गरीबों और निराश्रितों की मदद के लिये तहसील मुख्यालय से संपर्क करके उन्हें सरकारी योजना के तहत या स्वंय के खर्चे से भी उन तक गरम कपड़े और कंबल पंहुचा सकते हैं। इस दौरान रेंगई प्रसाद, जितेन्द्र भारत, ठाकुर निषाद, सत्यनारायण मिश्रा, संतोष निषाद, राजेश शर्मा, राजेश कुमार शुक्ला, साहब पासवान, अभय सोनकर, रवि प्रकाश गुड्डू, छेदी प्रसाद, राजू , योगेश्वर, दीपक सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहें।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

गाजीपुर-स्थापित हुई महर्षि विश्वामित्र की मनमोहिनी प्रतिमा रामभक्तों में उत्साह दिन भर चला भण्डारा

टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट गाजीपुर: रामनवमी के पावन पर्व पर जनपद के राम …