Breaking News

पत्रकार मुकेश चंद्राकार की हत्या के विरोध में प्रगतिशील ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने अपर जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को सौंपा पत्रक

बलिया उत्तरप्रदेश

रिपोर्टर – जीतेन्द्र कुमार चौबे

बलिया , छत्तीसगढ़ बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हुई निर्मम हत्या के विरोध में प्रगतिशील ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने अपर जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति और राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा।अपर जिलाधिकारी डीपी सिंह के कार्यालय में पहुंचे पत्रकारों के समूह ने बीजापुर (छग) में पत्रकार की निर्मम हत्या पर व पत्रकारों की सुरक्षा की मांग को लेकर भारत सरकार और प्रदेश सरकार से अपील की। पत्रकारों ने कहा कि पत्रकार मुकेश चन्द्रकार द्वारा सड़क व पुल के निर्माण में ठेकेदार द्वारा किये गये भ्रष्टाचार के खुलासे पर ठेकेदार सुरेश चन्द्राकर ने उनकी हत्या करा दी। इससे पूरा पत्रकार जगत मर्माहत है। इसके विरोध में बलिया के पत्रकारों में भी आक्रोश है।

इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति पर रोक लगाने के लिए पूरे देश में पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग की जा रही है। जिसके लिए सुरक्षा व मृत पत्रकार को न्याय हेतु निम्न बिन्दुओं पर कार्यवाही करने की अपील की जा रही है। संगठन पत्रकार मुकेश चन्द्राकर की निर्मम हत्या के दोषी ठेकेदार सुरेश चन्द्राकर को मृत्युदण्ड दिये जाने की मांग करता है तथा पत्रकार मुकेश चन्द्राकर के आश्रित को सरकार द्वारा सरकारी नौकरी व 5 करोड़ रूपये की मुआवजा देने की मांग भी संगठन करता है। पत्रक प्रगतिशील ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष बृजेन्द्र नाथ सिंह ने दिया। जिलाध्यक्ष के साथ पुष्पेंद्र तिवारी सिन्धू, शशिकांत ओझा, मनोज राय, संजय तिवारी, शनि कुमार, सागर गुप्ता सहित अन्य भी मौजूद रहे

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

ब्रेकिंग न्यूज सांसद डिंपल यादव के जन्मोत्सव पर अयोध्या में पूर्व मंत्री पवन पांडे ने वितरण किया कंबल

अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा अयोध्या ,पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने सांसद श्रीमती डिंपल …