Breaking News

निशुल्क नैत्र जांच, मोतियाबिंद ऑपरेशन, रक्तदान शिविर एवं स्वेटर वितरण कार्यक्रम संपन्न….

415 लोगों के नेत्र की जांच की तथा उन्हें दवाई व 267 चश्मे निशुल्क वितरण…

( मनीष दवे IBN NEWS )

भीनमाल :- अणदाराम सेवा संस्थान मोदरान एवं ब्राह्मण स्वर्णकार युवा संगठन के सौजन्य एवं ब्रह्माकुमारी राजयोग केन्द्र भीनमाल, मरुधरा ब्लड सेन्टर भीनमाल के संयुक्त तत्वावधान मे अणदेश्वर वाटिका सोनी समाज भवन मोदरान मे निशुल्क नैत्र जांच, मोतियाबिंद ऑपरेशन, रक्तदान शिविर, स्वेटर वितरण कार्यक्रम महामंडलेश्वर रविशरणानन्दगिरीजी महाराज, लालावाड़ा पालनपुर के सानिध्य एवं बी के गीताबहन की उपस्थिति मे संपन्न हुआ।

कार्यक्रम का आगाज समाज के आराध्य अणदाराम महाराज की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ।

ब्राह्मण स्वर्णकार युवा संगठन के जिलाध्यक्ष रमेश सोनी पुनासा ने बताया कि, संस्था द्वारा आज द्वितीय एवं ब्रह्माकुमारी संस्थान का 131 वां नैत्र जांच शिविर था जिसमें

आदिनाथ फतेह ग्लोबल आई हॉस्पिटल व ब्रह्माकुमारी राजयोग केंद्र भीनमाल एवं जिला अंधता निवारण समिति जालोर के संयुक्त तत्वाधान में विशाल निशुल्क नेत्र जांच एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन मे क्षेत्र के आसपास के गांव से आए 415 लोगों के नेत्र की जांच की गई तथा उन्हें दवाई व 267 चश्मे निशुल्क वितरण किए गए इनमें से 31 को निशुल्क ऑपरेशन के लिए ग्लोबल हॉस्पिटल आबू रोड भेजा गया। आंखों की जांच टीम में डॉक्टर धनेश्वर डेका, कैंप कोऑर्डिनेटर हीराराम घुसर ,मीनाक्षी सुथार, देवाराम राणा, सीमा सुथार,अनिल ,एवं प्रवीण धवल आदि ने अपनी सेवा दी।

साथ ही रक्तदान शिविर मे कुल 44 यूनिट रक्त मरुधरा ब्लड सेन्टर द्वारा संग्रह किया गया, रमेश सोनी ने बताया कि, आज रक्तदान शिविर मे समाज के युवाओं के अलावा 2 युवतियों द्वारा भी रक्तदान किया गया, संस्था द्वारा स्मृति चिन्ह एवं गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम मे मंचासीन रविशरणानन्दगिरी , बी के गीताबहन, सेवानिवृत्त तहसीलदार मानाराम, अणदारामजी सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रकाशमल सांचौर, उपाध्यक्ष धनराज बाकरा आदि ने भी संबोधित करते हुए कार्यक्रम की सराहना की।

शिविर में 425 बालक बालिकाओं को निशुल्क स्वेटर वितरित :–

इसके साथ ही कार्यक्रम मे स्थानीय विद्यालयों के 425 बालक बालिकाओं को निशुल्क स्वेटर, जरुरतमंदों को 100 कम्बल एवं तिल गुड़ के लड्डू वितरण किये गए, सभी के लिए भोजनप्रसादी की व्यवस्था भी रखी गई।

कार्यक्रम मे भामाशाह पोपटलाल सिलासण, महेन्द्रकुमार भीनमाल, कैलाशकुमार बाकरा, मोहनलाल थूर, प्रकाशमल सांचौर, पारसमल सांचौर, गोविन्दलाल रामसीन का भी सम्मान किया गया।

संगठन व समाज के लोगों सहित आसपास के क्षेत्रों से सैकड़ों लोगों की उपस्थिति रही।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

जयपुर – दाना शिवम् हॉस्पिटल में हुआ रक्तदान शिविर

Ibn news Team रिपोर्ट सुभाष चंद्र जयपुर। महाराजा सूरजमल की जयंती एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल …