Breaking News

ई-मित्र कियोस्कों के निरीक्षण के दौरान सेवाओं में अनियमितता पाए जाने पर जिले के चार कियोस्क धारकों पर पेनल्टी लगाकर की कार्यवाही

(प्रमोद कुमार गर्ग)

भीलवाड़ा, 09 जनवरी। जिले में आमजन को योजनाओं का लाभ और ई-मित्र कियोस्कों पर बेहतर सुविधाएं सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला कलक्टर के निर्देशानुसार सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग की टीम ने गुरूवार को ई-मित्र कियोस्कों का औचक निरीक्षण किया।

संयुक्त निदेशक पवन नानकानी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान जिले के चार ई-मित्र कियोस्क धारकों के यहां सेवाओं की दर सूची और को-ब्रांडेड बैनर नही पाए गए। नियमानुसार इन कियोस्क धारकों पर पेनल्टी लगाकर कार्यवाही की गयी।

इस दौरान अधिकारियों ने कियोस्क संचालकों को सेवाओं में सुधार के निर्देश दिए, ताकि नागरिकों को राज्य सरकार की सरल और पारदर्शी सेवाएं उपलब्ध हो सके।

निरीक्षण के दौरान एसीपी (उपनिदेशक) आबिद हुसैन अंसारी और सूचना सहायक निरंजन खोईवाल भी उपस्थित थे।

संलग्न फोटो- ई-मित्र कियोस्कों निरीक्षण

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान मंत्री श्री जोराराम कुमावत का भीलवाड़ा दौरा

राज्य सरकार की मंशा पशुपालकों को आर्थिक रूप से सक्षम बनानाः पशुपालन मंत्री श्री जोराराम …