रिपोर्ट प्रमोद कुमार गर्ग IBN NEWS बिगोद राजस्थान
साथ ही शिविर में बरसों पुरानी शामलात भूमि का बंटवारा दर्ज हुआ सम्मानित नाम शुदिकरण रूपली दर्ज हुआ,
गोल्ड मेडलिस्ट एथलीट का राष्ट्रीय प्रतिभा राजू का सम्मान हुआ
बीगोद–क्षेत्र के मुकन्द पुरिया प्रशासन गांव के संग अभियान के अंतर्गत मुकुनपुरिया शिविर में नामांतरण 380, शुद्धिकरण के 285, विभिन्न प्रमाण पत्र 152, राजस्व रिकॉर्ड की प्रतिलिपि 367, सहमति से भूमि बटवाड़ा 18, सीमाज्ञान के 22, रास्तो के प्रकरण 24, गैर खातेदारी 28, का निस्तारण किया गया। आबादी मे पट्टा वितरण 201, जॉब कार्ड 01, मृदा नमुना संग्रह 25, मृदा स्वास्थ्य कार्ड 20, कृषि साहित्य वितरण 19 , नवीन रोडवेज पास 26 जारी किये गये।साथ ही शिविर मे दर्ज हुआ सम्मानित नाम
प्रशासन गांव के अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत मुकुंदपूरिया मे आयोजित शिविर में कंजर कॉलोनी बरुखेड़ा निवासी रूपा देवी पत्नी श्यामलाल कंजर ने तहसीलदार मांडलगढ़ सुरेंद्र सिंह चौधरी के समक्ष उपस्थित होकर अवगत करवाया कि जमाबंदी में मेरा नाम रूपली दर्ज है जो सम्मानित नाम नहीं है मेरा सही नाम रूपादेवी दर्ज होना चाहिए। तहसीलदार मांडलगढ़ सुरेंद्र सिंह चौधरी ने शिविर में ही त्वरित कार्यवाही करते हुए शिविर में उपस्थित सरपंच सहित मोजीज व्यक्तियों से पुष्टि कर राजस्व रिकॉर्ड में प्रार्थीया का नाम रुपली के बजाय रूपा देवी सम्मानित नाम दर्ज करने की अनुशंसा की गई। शिविर मे ही हाथों हाथ शुद्धि के आदेश जारी किए। साथ ही बरसों पुरानी शामलात भूमि का शिविर मे हुआ बटवारा
प्रशासन गांवों के संग अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत मुकुंदपुरिया मे आयोजित प्री कैंप मे लालपुरा निवासी प्रार्थीगण प्रकाश पिता किशना बेरवा व हीरा पिता लादू बेरवा ने राजस्व टीम को अवगत करवाया कि हमारी खातेदारी भूमि का बटवारा करवाना है। प्री कैंप मे उपस्थित राजस्व टीम द्वारा मौका निरीक्षण कर बटवारे के दस्तावेज तैयार किये गये एवं सभी सह खातेदारो को मुख्य शिविर मे उपस्थित रहने हेतु अवगत करवाया गया। आज के मुख्य शिविर मे सभी सह खातेदार तहसीलदार मांडलगढ़ सुरेंद्र सिंह चौधरी के समक्ष उपस्थित होकर प्रस्ताव अनुसार सहमति बटवारा स्वीकार करने हेतु निवेदन किया। तहसीलदार द्वारा शिविर में तत्काल सहमति बटवारे के आदेश जारी किए। शिविर में प्रार्थीगण ने बताया कि राजस्व टीम द्वारा प्री कैंप में ही बंटवारे के दस्तावेज तैयार करने के कारण आज हमारी भूमि का बटवाड़ा हुआ है आए दिन हमारे बीच भूमि विवाद होता रहता था तहसीलदार एवं राजस्व टीम द्वारा हमारा सही मार्गदर्शन व त्वरित कार्रवाई करने के कारण आज शिविर मे हमारी भूमि का बटवारा हुआ है। आदेश होते ही प्रार्थीगण ने राज्य सरकार, शिविर प्रभारी उत्साह चौधरी आईएएस, तहसीलदार श्री सुरेंद्र सिंह चौधरी मय संपूर्ण राजस्व टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया है।साथ ही ग्रामीण प्रतिभा गोल्ड मेडलिस्ट एथलीट का शिविर मे हुआ सम्मान
प्रशासन गांव के संग अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत मुकंदपुरिया मे आयोजित शिविर में ग्राम पंचायत की राष्ट्रीय प्रतिभा राजू लाल पिता शंकर लाल बेरवा निवासी पिताजी खेड़ा का साफा व माला पहनाकर सम्मान किया गया। राजूलाल ने एथलीट में 10 किलोमीटर दौड़ में गोल्ड मेडल हासिल कर ग्राम पंचायत का नाम रोशन किया है। इस मौके पर प्रधान सतीश जोशी शिविर प्रभारी उत्साह आईएएस, तहसीलदार सुरेंद्र सिंह, चौधरी विकास अधिकारी मुकेश जैमन, उपस्थित रहे। शिविर मे 22 विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। विधायक गोपाल खंडेलवाल, पूर्व विधायक विवेक धाकड़, प्रधान सतीश जोशी, जिला परिषद सदस्य हरिलाल जाट, पंचायत समिति सदस्य रामेश्वर धाकड़, सरपंच हरजी रेबारी, शिविर प्रभारी उत्साह चौधरी आईएएस, तहसीलदार सुरेंद्र सिंह चौधरी, विकास अधिकारी मुकेश जैमन, गिरदावर राजेश टेलर, योगेश विजय, दिनेश टेलर, पटवारी रामकिशन जाट, महावीर धाकड़, आबिद हुसैन, उपस्थित रहे।( फोटो कैप्सन– मुकंदपुरिया शिविर में जनप्रतिनिधि व अधिकारी ग्रामीणों को निशुल्क पट्टा वितरण करते साथ ही एथलीट दौड़ मे गोल्ड मेडल प्राप्त राजू का सम्मान करते) फोटो-प्रमोद कुमार गर्ग