फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट
फरीदाबाद:एनआईटी 86 विधानसभा क्षेत्र से इनेलो-बसपा के प्रत्याशी नगेंद्र भड़ाना को दिन-प्रतिदिन मिल रहे छत्तीस बिरादरी के समर्थन से उनकी स्थिति निरंतर मजबूत होती जा रही है। जहां-जहां भी नगेंद्र भड़ाना जनसंपर्क के लिए जाते हैं, वहां-वहां लोगों का भारी हजूम उन्हें सुनने के लिए उमड़ पड़ता है और एक स्वर में उन्हें भारी मतों से विजयी बनाकर चंडीगढ़ भेजने के लिए लामबंद हो जाता है। इसी कड़ी में शुक्रवार को श्री भड़ाना ने जवाहर कालोनी,सारन स्कूल रोड, प्रेस कालोनी,सारन शिव मंदिर के पास,खंड बी पर्वतीया कालोनी आदि में जनसंपर्क किया और लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस दौरान जगह-जगह लोगों ने फूल मालाओं एवं सम्मान रुपी पगड़ी बांधकर उनका स्वागत किया और उन्हें भारी मतों से विजयी बनाने का आर्शीवाद दिया।
सभाओं में लोगों को संबोधित करते हुए नगेंद्र भड़ाना ने कहा कि पिछले पांच सालों के दौरान एनआईटी क्षेत्र विकास के मामले में काफी पिछड़ गया है, कांग्रेस के विधायक ने यहां कोई काम तो किया नहीं बल्कि नौटंकी करके स्वयं को महिमामंडित किया है। क्षेत्र की प्रत्येक कालोनी में सीवरेज बदहाल है,पीने के पानी की कमी है,सड़कें टूटी पड़ी है,मामूली सी बरसात होने पर हालात बद से बदत्तर हो जाते है,वह क्षेत्र की प्रत्येक गली में घूमे है और यहां की समस्याओं से भली भांति परिचित है। उनकी चाहत है कि एक विजन के तहत एनआईटी क्षेत्र का विकास हो,लोगों को शुद्ध पीने का पानी,मिले,सीवरेज की समस्या से मुक्ति मिले,जलनिकासी की उचित व्यवस्था हो,सड़कों का जीर्णाेद्धार हो,बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिले,ऐसे अनेकों कार्य है,जो वह इस क्षेत्र के लिए करना चाहते है,यह तभी संभव हो पाएगा,जब आप लोग मुझे मत रुपी आर्शीवाद देकर विधानसभा में भेजेगो इसलिए आगामी पांच अक्टूबर को इनेलो-बसपा के चुनाव चिन्ह ‘चश्मा’ के निशान का सामने वाला बटन दबाएं,आपके द्वारा दिया गया एक-एक मत मुझे मजबूत करेगा,साथ ही एनआईटी क्षेत्र के लिए विकास के द्वार खोलेगा।