✍🏻 अयोध्या ब्यूरो | कामता शर्मा
अयोध्या। भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या पर आतंकी हमला करने की बड़ी साजिश को सुरक्षा एजेंसियों ने नाकाम कर दिया है। गुजरात एटीएस और हरियाणा एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में संदिग्ध आतंकी अब्दुल रहमान को फरीदाबाद से गिरफ्तार किया गया है।
🔹 “शंकर” नाम से रह रहा था अब्दुल रहमान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब्दुल रहमान मिल्कीपुर में शंकर नाम से रह रहा था और उसकी निशानदेही पर दो हैंड ग्रेनेड बरामद किए गए हैं। वह ISI के संपर्क में था और पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठनों के लिए काम कर रहा था।
🔹 राम मंदिर पर बड़ा हमला करने की थी साजिश
सूत्रों के अनुसार, अब्दुल रहमान राम मंदिर पर हैंड ग्रेनेड से हमला कर बड़ी तबाही मचाने की योजना बना रहा था। उसने कई बार मंदिर परिसर की रेकी भी की और तमाम जानकारियां पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI को भेजी थीं।
🔹 मटन शॉप चलाने की आड़ में कर रहा था साजिश
अब्दुल रहमान फैजाबाद में मटन शॉप चलाने के साथ-साथ ऑटो चालक के रूप में भी काम करता था। जांच में पता चला है कि वह कई कट्टरपंथी जमातों से जुड़ा हुआ था और फरीदाबाद से ट्रेन के जरिए अयोध्या लौटने की फिराक में था।
🔹 साजिश से पहले ही एजेंसियों ने दबोचा
सुरक्षा एजेंसियों को अब्दुल रहमान की गतिविधियों की भनक पहले ही लग गई थी। गुजरात एटीएस और हरियाणा एसटीएफ ने केंद्रीय एजेंसियों के इनपुट पर कार्रवाई करते हुए रविवार को फरीदाबाद से उसे गिरफ्तार कर लिया।
🔹 राम मंदिर लगातार आतंकियों के निशाने पर
राम मंदिर निर्माण के बाद से अयोध्या आतंकियों के निशाने पर है, लेकिन भारतीय सुरक्षा एजेंसियां लगातार चौकसी बरत रही हैं। अब्दुल रहमान की गिरफ्तारी से एक बड़े आतंकी हमले को टालने में सफलता मिली है।